Kesari 2 OTT Release: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण और दर्दनाक अध्याय, जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।
फिल्म के टीज़र में अक्षय कुमार को वकील सी. शंकरन नायर के रूप में देखा गया है, जो इस कांड के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रमुख नेताओं में से थे। टीज़र को लेकर दर्शकों से शानदार प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं और यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन सकती है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
केसरी चैप्टर 2 किस OTT पर होगी स्ट्रीम
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केसरी चैप्टर 2 जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी। सिनेमाघरों के बाद फैंस केसरी चैप्टर 2 को जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
केसरी चैप्टर 2 में कौन-कौन है शामिल
खबरों की मानें तो, केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या लीड रोल में नजर आएंगे। रिलीज डेट के बारे में बात करें, तो यह इसी साल रिलीज हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके सीक्वल में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को दिखाया जा सकता है। सीक्वल में जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी दिखाई जा सकती है।
इस सीरीज से मिलती है ‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी
जलियांवाला हत्याकांड पर अभी तक कई फिल्में और शोज बन चुके हैं, लेकिन फिल्म ‘केसरी 2’ इस हत्याकांड के बाद की कहानी दिखाएगी। यह 18 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। पर एक महीने पहले ही यानी 7 मार्च को इसी कहानी पर मिलती-जुलती एक वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इसका नाम है The Waking of a Nation. इसकी कहानी भी कुछ वैसी ही है, जैसी ‘केसरी: चैप्टर 2’ की बताई जा रही है।