Tamannaah Bhatia ने कन्फर्म किया “VVAN – Force of the Forrest’ में अपनी मजूदगी

Tamannaah Bhatia ने आज ट्वीटर पे एक ट्वीट करके कन्फर्म किया की, ‘VVAN - Force of the Forrest’ में वो सिद्धार्त मल्होत्रा के साथ काम करने के लिए उत्साहित है और साथ में फिल्म की टीज़र भी शेयर किया।

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपने सोशल मीडिया (Twitter) हैंडल पर अपनी नई फिल्म ‘VVAN: Force of the Forest’ में अपने मजूदगी का अयलान किया है, जिसमें वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी।

हाल ही में भारतीय टीवी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर शक्स एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (balajimotionpictures) से एक पोस्ट किया था। जिसमे फिल्म की थीम का जिक्र करते हुए तम्मना भाटिया का इस फिल्म में हिस्सा बनने पे उन्हें बढ़ाई दी थी जिसमे लिखा था “ तम्मना भाटिया का इस कथा और रहस्य पर आधारित “VVAN – Force of the Forrest’ में आपका स्वागत करते है, उन्होंने आगे कहा की इस फिल्म के कथा के लिए अपने आप में ताकत लाये जो की अभी तक दर्शकों को नहीं दिखाई दी है।  

‘VVAN: Force of the Forest’ एक रहस्यमय कथा 

जैसा की एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बताया है की “’भारतीय पौराणिक कथाओं और रहस्यवाद पर आधारित, इतिहास और लोककथाओं के पन्नों से सीधे एक कहानी सामने लाता है। 

VVAN - Force of the Forrest
VVAN – Force of the Forrest

इस फिल्म की कहानी भारतीय पौराणिक कथाओं और लोककथाओं से प्रेरित है, जो दर्शकों को एक रहस्यमय जंगल की दुनिया में ले जाएगी जंहा बस रहस्य ही रहस्य छिपा हुआ है । फिल्म का टीज़र की शुरुवात एक संकेत बोर्ड से शुरू होती है, जिसमें लिखा है, “सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश करना वर्जित है।” इसके बाद एक व्यक्ति को जंगल में मशाल के साथ चलते हुए दिखाया गया है, जो फिल्म के रहस्यमय और रोमांचक तत्वों को दर्शाता है। ​

तम्मन्ना और सिद्धार्त पहली बार एक साथ आएंगे नजर 

जैसा की तमन्ना ने अपने ट्वीट में कहा है की, “जंगल बुलाता है और मैं जवाब देता हूँ। @SidMalhotra के साथ VVAN – फ़ोर्स ऑफ़ द फ़ॉरेस्ट का हिस्सा बनकर रोमांचित हूँ, जहाँ प्राचीन भारतीय मिथक जीवंत हो उठते हैं। @StephenPoppins और @ArunabhKumar के साथ इस शक्तिशाली यात्रा को अपनाने के लिए तैयार हूँ। ✨🌿””

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

इसे पहले में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और सिद्धार्त मल्होत्रा पहली काम करते हुए नजर आएंगे। इसी बिच दर्शकों ने कमेंट की बौछार लगा दी है, जिसमे एक यूजर ने लिखा है ‘आप दोनों को एक साथ देखना एक सपना है’ दूसरे यूजर ने लिखा है की ‘बेसब्री से इंतज़ार है आप दोनों को एक साथ बड़े परदे पे देखने का।  

कब होगी सिनेमा घर में रिलीज़ 

हालाँकि अभी इस फिल्म को आने में अभी समय है, ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को इस फिल्म फिल्म की टीम में स्टीफन पॉपिन्स और अरुणाभ कुमार जैसे अनुभवी निर्माता भी शामिल हैं, जो फिल्म को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में सक्षम है।​ वंही इस फिल्म की प्रोडूसर एकता कपूर है, जो की टीवी इंडस्ट्री की सबसे जानी मानी हस्ती भी है। 


About Author

Avni Tyagi

में अवनि त्यागी एक कंटेंट राइटर हु, मुझे मनोरंजन से जुड़ी न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। में इस छेत्र में पिछले चार सालो से काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।