NEET MDS Admit Card 2025: नीट एमडीएस का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NEET MDS Admit Card 2025: एनबीईएमएस के ऑफिशियर शेड्यूल के अनुसार NEET MDS 2025 के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

NEET MDS Admit Card 2025: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET MDS) 2025 का प्रवेश पत्र आज, 15 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है। यह महत्वपूर्ण दस्तावेज़, जो सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है, अब राष्ट्रीय चिकित्सा परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

NEET MDS 2025 परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को निर्धारित है। हजारों उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, और प्रवेश पत्र, इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया और किसी भी गलती को ठीक करने के लिए आवश्यक कदमों के बारे में जानना जरूरी है। इस लेख में हम आपको आगामी परीक्षा के लिए सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है।

क्या है NEET MDS परीक्षा 

NEET MDS भारत में मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) के पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा सेना की डेंटल कोर (Army Dental Corps) में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए आवेदन करने वाले BDS और MDS उम्मीदवारों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में भी कार्य करती है। केवल AIIMS नई दिल्ली को इस नियम से छूट है, क्योंकि वह अपनी प्रवेश प्रक्रिया खुद करती है।

NEET MDS 2025 का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को मांगे गए विवऱण को दर्ज करना होगा। 
  • विवरण दर्ज करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें। 

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री होनी चाहिए।
  • संबंधित स्टेट डेंटल काउंसिल में पंजीकरण (प्रोविजनल या परमानेंट) होना चाहिए।
  • एक साल की अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी करनी होगी, जो किसी मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज से हो।
  • यह इंटर्नशिप 1 अप्रैल से 30 जून 2025 के बीच पूरी होनी चाहिए।


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।