RPSC SSO Admit Card 2025: कब होगा राजस्थान सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती की परीक्षा, यहाँ जानें सही तारीख 

RPSC SSO Admit Card 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC ने सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे में पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

RPSC SSO Admit Card 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (SSO) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह परीक्षा 12 मई से 15 मई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड RPSC की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

कब जारी होगा राजस्थान सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर का एडमिट कार्ड 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, राजस्थान सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर का परीक्षा 12 मई से आयोजित की जाएगी। इसी को देखते हुए हॉल टिकट परीक्षा का एडमिट कार्ड तीन दिन पहले ही जारी कर दिया जायेगा, जितने भी अभियार्थी इस परीक्षा में शामिल जाने जा रहे है, उन्हें sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करना होगा और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उस लिंक पर अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके उन्हें डाउनलोड कर सकते है। 

ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे अपना एडमिट कार्ड 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब होमपेज पर, एसएसओ एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट निकल लें।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभियर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश 

  • परीक्षा में शामिल होने वाले अभियर्थियों को 60 मिनट पहले ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • अभ्यर्थी को अपने निर्धारित समय से पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा, जिससे सुरक्षा जांच एवं पहचान प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।
  • इसके आलावा लेट से पहुँचने वाले उम्मीद्वार से तलाशी ली जाएगी, जिससे परीक्षा का समय वंचित हो सकते हैं। इसलिए परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। 
  • अगर आधार कार्ड पर लगी फोटो पुरानी हो गई है आया फिर ठीक से दिखाई नहीं दे रही है, तो उन्हें आप समय रहते ठीक करवा ले।  


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।