JEE Mains Result 2025: 17 अप्रैल को जारी होगा जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक 

JEE Mains Session 2 Result: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। ऐसे में रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार JEE Mains की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

JEE Mains Session 2 Result: हर साल लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं जेईई मेन परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन बहुत कम ही स्टूडेंट्स हैं जिन्हें सफलता मिलती है। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। वहीं अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

ऐसे चेक करें JEE Main 2025 Session 2 का रिजल्ट

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

  • जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद JEE Mains Session 2 Exam Result 2025 के ऑप्शन पर जाएं। 
  • अगले पेज पर रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करें। 
  • रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
  • रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट लेकर रख सकते हैं। 

कब होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा

जेईई मेन में पास होने वाले छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित होने वाली है। आईआईटी कानपुर ने आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई एडवांस एग्जाम डेट 2025 जारी कर दी है। परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। 

कैसे तैयार होता है मेरिट 

जेईई मेन के सेशन 1 और सेशन 2 में शामिल सभी कैंडिडेट्स के कुल NTA स्कोर को मिलाकर परिणाम तैयार किजा जाएगा। इसी आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट (JEE Main Final Merit List) तैयार की जाएगी। हां, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि ऐसे कैंडिडेट्स जो दोनों राउंड की परीक्षा में शामिल हुए थे, फाइनल मेरिट लिस्ट उनके लिए ही तैयार की जाएगी।


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।