Maruti Suzuki Dzire Hybrid 2025: देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki लंबे समय से अपनी मौजूदा कारों के लिए नई जनरेशन की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। जैसे-जैसे उत्सर्जन मानक सख्त होते जा रहे हैं, कंपनी का फोकस अब ऐसी तकनीक पर है, जो ईंधन दक्षता को बढ़ाने के साथ-साथ वाहनों की उम्र को भी बढ़ाए।
खास तौर पर छोटे कार सेगमेंट के लिए माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक तैयार की जा रही है। हालाँकि, कंपनी ने सुजुकी डिजायर हाइब्रिड को लॉन्च कर दी है। लेकिन, यह कार अभी तक भारत लांच नहीं हुई है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, इसे भारत में बहुत जल्द लांच किया जायेगा।

Maruti Suzuki Dzire Hybrid 2025 का इंजन
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मारुति आने वाले वक्त में बलेनो, स्विफ्ट, फ्रॉन्क्स और वैगनआर के हाइब्रिड वर्जन लॉन्च करेगी। फिलीपींस-स्पेक डिजायर में वही 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन है, जो इसके भारतीय समकक्ष में है। लेकिन इसमें दो महत्वपूर्ण अंतर हैं। सबसे पहले, फिलीपींस में इस इंजन को 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। वही, दूसरा, ट्रांसमिशन की जिम्मेदारी CVT ऑटोमैटिक द्वारा निभाई जाती है।
Maruti Suzuki Dzire Hybrid 2025 के फीचर्स
फिलीपींस में लॉन्च हुई Dzire देखने में भारत में मिलने वाले मॉडल की तरह ही है। इसमें वही बड़ा ब्लैक आउट ग्रिल, और ड्यूल-टोन केबिन (नटमेग ब्राउन और ब्लूइश ब्लैक) मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 9-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay, क्रूज कंट्रोल, रिमोट बूट ओपनिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉलो-मी-होम लैम्प्स, LED हेडलाइट्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं।
Maruti Suzuki Dzire Hybrid 2025 भारत में कब आएगी
फिलहाल, कंपनी ने भारत में Dzire Hybrid को लॉन्च करने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह तय है कि यह कार भारत में ही बनाई गई है और बाद में फिलीपींस एक्सपोर्ट की गई है। इस बात की काफी संभावना है कि Maruti जल्द ही भारतीय बाजार के लिए भी हाइब्रिड Dzire को पेश करेगी, खासकर तब जब उत्सर्जन मानक और ईंधन कीमत दोनों चर्चा में हैं।