Gold Price: सोने की कीमतों ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, यंहा जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट 

Gold Price: आज सोने की कीमतों में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच चल रही टैरिफ की जंग में गोल्ड की कीमतों ने भयंकर रफ्तार पकड़ ली है।

Gold Price: पिछले कई दिनों से कभी सोने की कीमत में जबरदस्त इजाफा हो रहा है, तो कभी गोल्ड प्राइस कम हो रहे हैं। दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच चल रही टैरिफ की जंग में गोल्ड की कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली, जिसकी वजह से देश के वायदा बाजार में गुरुवार को गोल्ड ने रिकॉर्ड तोड़ कीमतों में इजाफा किया था। 

माना जा रहा था कि कुछ दिनों में गोल्ड प्राइस 1 लाख रुपये के पार चला जाएगा। हालांकि, आज फिर सोने की  कीमत में तेजी दर्ज की गई है। जानकारों का कहना है कि बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी। अब अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी सोने के भाव में मामूली गिरावट और उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

सोने की कीमत ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

दरअसल, शादियों के सीजन से पहले सोने की कीमतों में तेजी से उथल पुथल देखने को मिल रहा है। जानकारों का कहना है कि ट्रे़ड वॉर के फैक्टर्स से सोने के भाव में उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। हालांकि, घरेलू सराफा बाजार में कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे खरीदारों के लिए राहत की बात है। वही, वायदा बाजार में कीमतों में तेजी है। विदेशी बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। 

जानिए अपने शहर का आज सोने का भाव

भारत के सभी शहर का 18 अप्रैल 2025 सोने का भाव, जोकि नीचे निम्नलिखित है।  

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट कैरेट सोना का भाव24 कैरेट कैरेट सोना का भाव18 कैरेट सोना का भाव
चेन्नई में सोना का भाव₹77040₹84040₹63640
मुंबई में सोना का भाव₹77040₹84040₹63030
दिल्ली में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
कोलकाता में सोना का भाव₹77040₹84040₹63030
अहमदाबाद में सोना का भाव₹77090₹84190₹63070
जयपुर में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
पटना में सोना का भाव₹77090₹84190₹63070
लखनऊ में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
गाजियाबाद में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
नोएडा में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
अयोध्या में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
गुरुग्राम में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
चंडीगढ़ में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160

कब गिरेगा सोना का भाव 

अब एक सवाल हर किसी के जहन में है कि क्या सोने का भाव 56,000 रुपये तक गिर सकता है। हालिया घटनाओं और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए कई गोल्ड बाजार में विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में सोने के दामों में और गिरावट आने की संभावना है, और अगर ये ट्रेंड जारी रहता है, तो सोने का भाव 56,000 रुपये तक पहुंच सकता है। 


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।