24 अप्रैल को लॉन्च होगा Oppo A5 Pro 5G फ़ोन, मिलेगा 8GB रैम के साथ 5800mAh की बैटरी

Oppo A5 Pro 5G: ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Oppo बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपना नया और दमदार 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वालिटी और 5800mAh बैटरी के साथ आएगा।

भारतीय बाजार में Oppo A5 Pro 5G को बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने ओप्पो के इस ड्यूरेबल स्मार्टफोन की डेट कंफर्म कर दी है। इसे अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। 

ओप्पो का यह बजट फोन IP69 वाटरप्रूफ फीचर, 5800mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के साथ आएगा। इस फोन को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। भारत में भी इस फोन को ग्लोबल वेरिएंट जैसे फीचर्स के साथ उतारा जाएगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Oppo A5 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Oppo A5 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक हो सकती है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।

Oppo A5 Pro 5G
Oppo A5 Pro 5G

मिलेगा 50MP का शानदार कैमरा 

Oppo A5 Pro के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ LED फ्लैश लाइट दी जाएगी। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा 2MP का मोनोक्रोम कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिल सकता है। Oppo का यह फोन 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है।

ओप्पो का यह फोन 5,800mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा। फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक का भी सपोर्ट मिलेगा। यह Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ आ सकता है।

24 अप्रैल को लांच होगा यह स्मार्टफोन 

खबरों की मानें तो, ओप्पो का यह फोन दो कलर ऑप्शन- मोचा ब्राउन और ब्लूम पिंक में आएगा। इस फोन को भारत में 24 अप्रैल को पेश किया जाएगा। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।