कन्फर्म हुई Oppo K12s 5G की लांच डेट, मिलेगा 7,000mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर 

स्मार्टफोन कंपनी Oppo एक बार फिर अपना एक बजट स्मार्टफोन Oppo K12s 5G को लॉन्च करने वाला है| ग्लोबल मार्केट से पहले इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Oppo K12s 5G: ओप्पो एकबार फिर मार्केट में अपने सीरिज का धासु  फ़ोन लोंच करने के लिए तेयार है। अभी हाल ही में सोशल मिडिया पर इस फ़ोन की डिटेल्स सामने आय है, जिसका मोडल नाम OPPO K12s रहने वाला है। OPPO का यह मोबाइल K12 मोडल से काफी अपग्रेड वर्जन के साथ रहने वाला है। 

सम्भावना है की यह फ़ोन भारतीय बाजार में 22 अप्रैल को लोंच होगा। इस फ़ोन में आपको धाकड़ प्रोसेसर के साथ तगड़ा कैमरा देखने को मिलेगा। OPPO K12s फ़ोन 7000 एमएच बैटरी के साथ आयेगा, तो चलिए इस फ़ोन के लांच डेट और फीचर्स के बारे में जानते है। 

Oppo K12s 5G
Oppo K12s 5G

Oppo K12s 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OPPO K12s में 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह स्क्रीन ब्राइटनेस और स्मूथ स्क्रॉलिंग का बेहतरीन अनुभव दे सकती है, जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए परफेक्ट मानी जा रही है।

लीक्स के अनुसार, फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर सकता है। वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।

मिलेगा Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर 

OPPO K12s में लेटेस्ट Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट देखने को मिलेगा, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके साथ Adreno 810 GPU भी हो सकता है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग का परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकता है। फोन में 8GB और 12GB रैम के विकल्प, साथ ही 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी दिए जा सकते हैं।

कब होगा लांच 

Oppo K12S 5G चीन में 22 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे (12pm IST) इसे लांच करेगी। कंपनी ने जांनकारी देते हुए कहा है कि, यह फ़ोन  80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में धूम मचाएगा।  


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।