Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash ने फ़रमाया खुल्लम-खुल्ला प्यार, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

RJ Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियों बटोर रहे हुए हैं। एक्ट्रेस धनश्री वर्मा से तलाक के बाद उनका नाम अब आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है।

RJ Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। चहल का धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद अब महवश के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की एक्टिविटी देखकर लोग इनकी नजदीकियों को लेकर कयास लगाने लगे हैं। 

कभी दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल होती हैं, तो कभी एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट्स नजर आते हैं। युजवेंद्र चहल और महवश को हाल ही में एयरपोर्ट से निकलकर पंजाब किंग्स की टीम बस में जाते हुए देखा गया है। रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच दोनों का इस तरह यूं साथ में ट्रैवल करना सोशल मीडिया पर लोगों को गपशप की वजह दे रहा है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

चहल और महवश ने किया पंजाब किंग्स की बस में ट्रैवल

चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स कई हफ्तों से उड़ रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर का धनश्री वर्मा से तलाक होने से पहले से ही उनका नाम महवश संग जोड़ा जाने लगा था। यहां तक कि चहल और धनश्री के तलाक के एक दिन पहले तक भी क्रिकेटर को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया था।

पिछले महीने चहल और धनश्री का हुआ तलाक

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि युजवेंद्र चहल का हाल ही में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक मंजूर हुआ है। कोर्ट से मुहर लगने के बाद चहल और महवश खुलकर एक दूसरे से मिलने लगे हैं। दोनों के साथ में कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो चुके हैं।

मैच के दौरान भी दिखा खास बॉन्ड

मैच के दौरान भी आरजे महवश स्टेडियम से चहल को मोटिवेट करती और चीयर करती दिखाई देती हैं। उनकी ये मौजूदगी और सपोर्ट देखकर लोगों का ध्यान इनकी केमिस्ट्री की ओर खिंचता है। कई फैंस का कहना है कि ये सिर्फ दोस्ती नहीं, कुछ और है।


About Author

Avni Tyagi

में अवनि त्यागी एक कंटेंट राइटर हु, मुझे मनोरंजन से जुड़ी न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। में इस छेत्र में पिछले चार सालो से काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।