Vande Bharat Train in Bihar: बिहार को मिलेगी वंदे भारत के साथ-साथ नमो भारत रैपिड की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Train in Bihar: पीएम मोदी मधुबनी में 24 अप्रैल को वर्चुअल तरीके से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयनगर से पटना के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Vande Bharat Train in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर रेल से जुडी कई परियोजनाओं का तोहफा राज्य को देंगे। वहीं बिहार में पहली बार चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल यानी वंदे मेट्रो को भी पीएम मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

राज्य में चलने वाले पहले वंदे मेट्रो ट्रेन जयनगर से पटना के बीच चलेगी। वंदे मेट्रो जयनगर से मधुबनी, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होते हुए पटना आएगी, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन 

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार समस्तीपुर डिवीजन से चलेगी 2 नई आधुनिक ट्रेन चलेगी जिसका 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। इसमें एक ट्रेन जयनगर पटना नमो भारत रैपिड रेल है। 

वहीं दूसरी ट्रेन सहरसा मुंबई अमृत भारत ट्रेन वाया खगड़िया समस्तीपुर है। वहीं पीएम मोदी अपने दौरे में 24 अप्रैल को समस्तीपुर डिवीजन की तीन नई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें खगड़िया अलौली (18 KM), हसनपुर बिथान (10 KM) और सुपौल पिपरा (22 KM) का रेलखंड शामिल है। 

वंदे मेट्रो में क्या होगा खास 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह ट्रेन सेमी हाईस्पीड और स्वदेशी तकनीक से निर्मित है। कम दूरी की इंटरसिटी और उपनगरीय यात्राओं के लिए डिज़ाइन की गई है (100–350 किमी)। इसमें 12 से 16 एसी कोच होंगे, जिनमें 1000 से अधिक यात्रियों के बैठने और 2000 से अधिक यात्रियों के खड़े रहने की क्षमता है।

इसकी अधिकतम स्पीड: 130 किमी प्रति घंटा होगा। पटना से जयनगर के बीच का समय 6-7 घंटे से घटकर 4 से 5 घंटे हो जाएगा।लिहाजा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 

क्या है नमो भारत ट्रेन

नमो भारत रैपिड रेल के कोच भी आ चुके हैं। इसमें करीब 1000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं ट्रेन में करीब 2000 लोग खड़े होकर सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन एक प्रकार से इंटरसिटी के तर्ज पर चलेगी, जिसके कोच वातानुकूलित होंगे। जयनगर पटना नमो भारत रैपिड रेल के परिचालन गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हालांकि औसत गति लगभग 100 किलो मीट प्रति घंटा होगी।

नमो भारत एक भारतीय इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (इएमयू) ट्रेन है, जिसे रैपिडएक्स (क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सेवाओं) के लिए बनाया गया है। ट्रेन को फ्रांसीसी रोलिंग स्टॉक निर्माता एल्सटॉम ने हैदराबाद एवं तेलंगाना में अपने इंजीनियरिंग केंद्र में तैयार किया है। नयी आरआरटीएस सेवा तेज और सुरक्षित यात्रा का एक्सपीरियेंस देगी। नमो भारत ट्रेन की अधिकतम डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। 


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।