Patna Metro: खत्म हुई इंतजार की घड़ी, इस दिन पटना मेट्रो का उद्धाटन करेंगे PM मोदी

Patna Metro को 15 अगस्त 2025 से शुरु हो किया जाएगा। पटना मेट्रो का किराया भी तय हो गया है। इस परियोजना के पूरा होने से राज्य के नागरिकों को एक महत्वपूर्ण सुविधा मिलने वाली है।

Patna Metro: बिहार की पहली मेट्रो, पटना मेट्रो, 15 अगस्त 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के साथ शुरू होने जा रही है। मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक 6.49 किमी की पहली लाइन जनता से सस्ती और तेज यात्रा का वादा करती है। जिसका किराया ₹10 से ₹60 तक रखा गया है। 

यह किराया छोटी दूरी के लिए सुलभ जबकि लंबी दूरी के लिए किफायती साबित होगा। ₹19,500 करोड़ का यह मेगा प्रोजेक्ट पटना की ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने और शहर को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

कितना होगा पटना मेट्रो का किराया 

15 अगस्त 2025 से पटना मेट्रो की शुरुआत तीन कोच वाली ट्रेन से हो जाएगी। जिसमें एक बार में 150 यात्री बैठ सकेंगे। वहीं भविष्य में जरूरत के अनुसार कोचों की संख्या बढ़ाकर आठ तक की जा सकेगी। किराया की बात करें तो पटना मेट्रो का किराया 10 से 60 रुपये के बीच होगा। खास बात यह है कि कम दूरी पर अधिक किराया और लंबी दूरी पर कम किराया का फॉर्मूला लागू किया जाएगा। 

मेट्रो में मिलेंगी ये सुविधाएं 

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो को पूरी तरह हाईटेक बनाया जा रहा है। कोच में एयर कंडीशनिंग, सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। वहीं स्टेशनों पर फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया और पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। मोबाइल ऐप के माध्यम से रूट देखने और टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। 

8 बोगी वाली ट्रेन

पटना मेट्रो प्लेटफॉर्म की क्षमता आठ कोच तक की है, लेकिन पहले चरण में तीन कोच वाली ट्रेन ही चलाई जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। पटना जंक्शन से मलाही पकड़ी के बीच कॉरिडोर-2 और दानापुर से पटना जंक्शन के बीच कॉरिडोर-1 में मेट्रो चलाई जाएगी।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।