OnePlus 13 पर मिल रहा 9 हज़ार रूपए का बंपर डिस्काउंट, यहाँ जानिए ऑफर डिटेल्स 


OnePlus 13: अगर आप भी एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस समय फि्लपकार्ट पर जबरदस्त ऑफर मिल रही है। फि्लपकार्ट OnePlus 13 पर 9 हजार रुपये से ज्यादा की छूट दे रहा है। यह डील लिमिटेड समय के लिए है, इसलिए आपको जल्द से जल्द इस छूट का लाभ उठाना चाहिए। वैसे भी फीचर्स के हिसाब से यह फोन काफी अच्छा है, तो चलिए इसके फीचर्स और ऑफर के बारे में जानते है।

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी ने इस फोन में 6.82 इंच की ProXDR LPTO 4.1 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 4,500 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन क्वॉड कर्विड डिस्प्ले और सिरैमिक ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

OnePlus 13 Price
OnePlus 13 Price

OnePlus 13 सीरीज में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग दी जाएगी। OnePlus की ओर से नया मैग्नेटिक केस लॉन्च किया गया है, जो AIRVOOC मैग्नेटिक चार्जर के साथ कंपैटिबल होगा, जिससे आईफोन जैसी Magsafe चार्जिंग मिलेगी।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप 

OnePlus 13 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल Hasselblad Sony LYT-808 कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही Sony LYT 600 टेलिफोटो लेंस के साथ 3X ऑप्टिकल जूम और Samsung ISOCELL JN5 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। 

OnePlus 13 के ऑफर डिस्काउंट 

अगर हम फि्लपकार्ट की बात करें तो इस फोन पर 9700 रुपये से भी ज्यादा की छूट मिल रही है। यदि आप अपने फोन को अपग्रेड करने या फिर नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है।

इस समय इस फोन की कीमत 69 हजार 999 रुपये है। इसके अलावा इस पर छूट के बाद यह फोन फि्लपकार्ट पर 64 हजार 299 रुपये में मिल रहा है। इस फोन पर तुरंत 5700 रुपये की छूट मिल रही है। यही नहीं यदि आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड तो ईएमआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से इस फोन पर 4 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। दोनों ऑफर मिलकर यह छूट 9700 रुपये हो जाती है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे इस फील्ड में पांच सालों का अनुभव है।