टेक कंपनी Redmi ने भारत में अपना किफायती स्मार्टवॉच Redmi Watch Move को लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 14 दिन की लंबी बैटरी बैकअप का दावा करती है। कंपनी ने इस डिवाइस को भारतीय बाजार में 1999 रूपए की कीमत पर लांच किया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एसपीओ2, स्ट्रेस ट्रैकिंग और महिलाओं की हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स को शामिल किया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
सिंगल चार्ज पर मिलेगा 14 दिन की लंबी बैटरी बैकअप
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, इस स्मार्टवॉच में यूजर को 300mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन तक चलने की क्षमता रखता है। यह स्मार्टवॉच स्ट्रैप एंटीबैक्टीरियल और स्किन फ्रेंडली है, जो भी यूजर इसे पहनेगा उसकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा। फंक्शनल क्राउन वॉच में लगाया गया है, जिसकी मदद से टैप, स्क्रॉल और वॉच को पावर ऑफ किया जा सकता है।

Redmi Watch Move के हेल्थ फीचर्स
कंपनी ने आगे यह भी बताया कि, यह वॉच 97 फीसदी एक्युरेसी के साथ व्यक्ति की हेल्थ को मॉनिटर करती है। साथ ही, यह आपकी यह आपकी नींद, हार्ट रेट, SpO₂, तनाव और महिला स्वास्थ्य को ट्रैक करता है. इसमें सांस लेने के व्यायाम भी हैं. फिटनेस के लिए इसमें 140+ वर्कआउट मोड्स हैं और यह 7 गतिविधियों को ऑटो-डिटेक्ट करता है, जैसे कि आउटडोर रन, ट्रेडमिल, वॉकिंग, साइक्लिंग, रोवर, एलिप्टिकल और जंप रोप आदि।
कितनी है कीमत
बात करें इसकी कीमत की तो भारत में इसे 1999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लांच किया है। वहीँ, 24 अप्रैल से प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे। ग्राहक इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से वॉच को खरीद सकते है। यह वॉच 4 कलर्स- सिल्वर स्प्रिंट, ब्लैक ड्रिफ्ट, ब्लू ब्लेज और गोल्डन रश में खरीदी जा सकेगी।