भौकाली लुक के साथ मार्केट में गर्दा मचाने आ रही है New Maruti Suzuki Fronx 2025, जानिए क्या होगा इसमें खास 

भारतीय ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स का दबदबा हमेशा से रहा है। अगर आप भी मारुती की नई SUV लेने की सोच रहे है, तो Maruti Suzuki Fronx 2025 एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं।

Maruti Suzuki Fronx 2025: कुछ दिन पहले ही मारुती की अपकमिंग फ्रॉन्क्स का टेस्ट म्यूल देखा गया। इसे देखने में ऐसा लग रहा था जैसे फ्रंट ग्रिल पर ADAS सेंसर लगा हुआ है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी के मिड-लाइफ अपडेट में ADAS सेफ्टी भी शामिल की जा सकती है। 

हालांकि ADAS सेफ्टी मिलने को लेकर अभी कुछ भी कहना गलत होगा, ये बस अनुमान हैं। इसके अलावा Fronx Hybrid में बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सनरूफ, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलने की संभावना है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Maruti Suzuki Fronx 2025 के लुक और डिज़ाइन 

मारुती Fronx का डिज़ाइन पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल अलग है। इसकी फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट LED हेडलाइट्स और स्कल्प्टेड बंपर इसे एक अग्रेसिव और मॉडर्न लुक देते हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललाइट्स और हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

Maruti Suzuki Fronx 2025 के पावर और इंजन 

मारुति फ्रॉन्क्स पेट्रोल और CNG पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90hp की पावर और 113nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी ऑफर किए जाते हैं। 

वहीं, दूसरा 1.0 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 100hp की पावर और 148nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके CNG वेरिएंट में 1.2-लीटर इंजन मिलता है।

Fronx 2025

Maruti Suzuki Fronx 2025 के इंटीरियर

Fronx 2025 का इंटीरियर बेहद क्लासी और यंग अपील के साथ तैयार किया गया है। इसमें ड्यूल-टोन थीम वाला डैशबोर्ड, प्रीमियम फैब्रिक सीट्स और सॉफ्ट-टच मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। ड्राइवर सीट को हाइट एडजस्ट करने की सुविधा है, और केबिन के अंदर जगह का पूरा ख्याल रखा गया है।

Maruti Suzuki Fronx 2025 के माइलेज 

New Maruti Suzuki Fronx 2025 की माइलेज की बात करें, तो इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का क्लेम्ड माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Fronx 2025 के स्मार्ट फीचर्स 

बात करें इस SUV के फीचर्स की तो मारुति फ्रोंक्स में एलईडी डीआरएल, क्रोम ग्रिल और शार्प लाइटिंग सेटअप के साथ इंटीरियर में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360 डिग्री कैमरा और isofix child सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Suzuki Fronx 2025 कब होगा लांच 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, Maruti Suzuki Fronx 2025 की लांच डेट को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट जा मानना है कि, मारुती की यह SUV साल 2025 के आखिरी तक में लांच होगा सकता है। वही, कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Fronx 2025 को भारतीय बाजार में 7 लाख 50 हजार रुपए एक्सशोरूम की कीमत पर लांच किया जा सकता है।  

Maruti Suzuki Fronx 2025 की संभावित कीमत 

अगर बात किया जाएँ Maruti Suzuki Fronx की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत की तो Maruti इस SUV को भारतीय बाजार में 8.41 लाख रूपए की कीमत पर लांच कर सकता है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।