Maruti Suzuki Fronx: सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर अपना बनाएं मारुती की बेस्ट सेलिंग मॉडल, जानें फीचर्स 

Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स मौजूदा समय में ग्राहकों की फेवरेट कार बन गई है और हर महीने इसकी बंपर सेल हो रही है। ऐसे में मारुती की ये कार आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है।

Maruti Suzuki Fronx: भारत में इन दिनों लोगों को क्रॉसओवर यूटिलिटी वीइकल्स ज्यादा पसंद आ रही है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स कार की बादशाहत दिख रही है। बीते फरवरी में फ्रॉन्क्स की 21 हजार यूनिट से ज्यादा बिक्री हुई और इसने हैचबैक और एसयूवी के साथ ही सेडान सेगमेंट की गाड़ियों को भी पछाड़ दिया। दरअसल, आसान फाइनैंस विकल्पों की वजह से लोगों के लिए मारुति फ्रॉन्क्स जैसी गाड़ियां खरीदना आसान हो गया है।

जो लोग इन दिनों अपने लिए बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें हम इसके टॉप सेलिंग वेरिएंट फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस पेट्रोल मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में डेल्टा प्लस पेट्रोल की आसान फाइनैंस डिटेल में कीमत और खासियत के साथ ही डाउन पेमेंट, लोन, किस्त और ब्याज दर समेत सारी अहम जानकारियां देने जा रहे हैं, जिससे आपको इस क्रॉसओवर को फाइनैंस कराने में आसानी है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx के पावर और इंजन 

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को 3 डुअल टोन और 7 सिंगल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 5 सीटर इस माइक्रो एसयूवी का बूट स्पेस 308 लीटर का है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। फ्रॉन्क्स में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिया गया है। 

Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स 

फ्रॉन्क्स में आपको हेड-अप डिस्प्ले के साथ इंटीरियर में डुअल-टोन फीचर भी मिलता है। फ्रोंक्स में 360-डिग्री कैमरा फीचर भी शामिल है। कार में ARKAMYS का 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है। मोबाइल फोन को वायरलेस चार्जर से चार्ज करने का फीचर भी गाड़ी में दिया गया है। 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी का फीचर भी शामिल है, जिससे आप अपनी गाड़ी से दूर होने पर भी उसके बारे में पूरा अपडेट ले सकते हैं।  एंड्रॉयड और iOS दोनों में ये फीचर कनेक्ट किया जा सकता है। रिमोट ऑपरेशन्स के जरिए भी आप अपनी कार से कनेक्टेड रह सकते हैं। 

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx के EMI प्लान 

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के टॉप सेलिंग वेरिएंट फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरूम प्राइस 8.78 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9.84 लाख रुपये है। जो लोग इसे 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराने की सोच रहे हैं, उन्हें 7.84 लाख रुपये कार लोन लेना होगा। 

इस कार को 5 साल की लोन अवधि के लिए 10 रुपये ब्याज दर के साथ फाइनैंस कराया तो फिर फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस पर आपको हर महीने 16,658 रुपये किस्त अगले 5 साल तक के लिए चुकाने होंगे। फ्रॉन्क्स के इस सबसे ज्यादा बिकने वाले वेरिएंट पर आपको ऊपरी शर्तों के आधार पर 2.15 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।