UPSC 2024 Result: यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, रोमिल द्विवेदी ने रचा इतिहास

UPSC 2024 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 22 अप्रैल को सिविल सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल की परीक्षा में शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल करके इतिहास रच दिया है।

UPSC 2024 Result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है। यूपीएससी रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट को भी जारी कर दिया है, जो UPSC के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है। इस बार टॉप दो स्थानों पर लड़कियां हैं, शक्ति दुबे ने टॉप किया है। वहीँ, दूसरा स्थान हर्षिता गोयल का है, जिन्होंने UPSC CSE रिजल्ट 2024 में सेकेंड रैंक AIR 2 हासिल की है,  तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

ऐसे चेक करें UPSC CSE 2024 का रिजल्ट

  • इसके लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • होमपेज पर नजर आ रहे “CSE Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें। 
  • रिजल्ट पीडीएफ खुलेगा। 
  • अपने रोल नंबर और नाम से परिणाम जांचें। 
  • पीडीएफ को डाउनलोड और सेव करें। 

कौन हैं UPSC 1st रैंक होल्डर रोमिल द्विवेदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रोमिल द्विवेदी मूल रूप से रीवा के रहने वाले है, और इनके पिता केके द्विवेदी भोपाल सहकारिता विभाग में जॉइंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। रोमिल ने 2 साल पहले IRS में सेलेक्शंस पाया था। तब उन्हें UPSC में 364वीं रैंक मिली थी। रोमिल एक बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। रोमिल का बड़े भाई वन विभाग में पदस्थ हैं। लेकिन, इन्होने UPSC 2024 के परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। 

टॉप 5 में तीन महिलाओ ने रचा इतिहास 

UPSC 2024 Topper
UPSC 2024 Topper

हर्षिता गोयल

दरअसल, हर्षिता गोयल (रोल नंबर 0101571), ने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से स्नातक (बी.कॉम.) ने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। 

पूर्वा अग्रवाल

बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल ने इस बार 65वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले UPSC CSE 2023 में वे IPS चयनित हुई थी, उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला था। तब उन्हें 2023 में 189वीं रैंक मिली थी। लगातार दो बार सफलता प्राप्त करना पूर्वा की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। 

मानसी जैन

जगदलपुर के निर्मल विद्यालय से पढ़ी मानसी जैन ने यूपीएससी क्रैक की है। उन्होंने 444वीं रैंक हासिल कर अपने जिले और पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। साल 2014 में वे एमटेक आईआईटी धनबाद से की, जिसके बाद वे दिल्ली के जीतो संस्था में यूपीएससी की कोचिंग ली। मानसी पिछले साल भी यूपीएससी क्रैक कर चुकी थी, लेकिन यूपीएससी के इंटरव्यू में वे सफल नहीं हुई थी। दूसरे अटेम्ट में वे सफलता हासिल की है।


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।