CBSE Results 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है और उम्मीद की जा रही है कि परिणाम मई के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे। इस वर्ष CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।
मई में आ सकता है CBSE बोर्ड का रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए, परिणाम 10 से 15 मई के बीच घोषित किए जा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों को सीबीएसई परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करनी होगी।
ऐसे चेक कर पाएंगे अपना रिजल्ट
- इसके लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होमपेज पर ‘CBSE कक्षा 10 परिणाम 2025’ या ‘CBSE कक्षा 12 परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- वहां रोल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड आईडी जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी।
- फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम या सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा।
- सीबीएसई रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट में दर्ज डिटेल्स चेक कर उसे डाउनलोड कर लें।
कब तक चला था CBSE बोर्ड की परीक्षा
इस साल, सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी। वही, सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चली थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दो-तीन साल से सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं।
कहाँ जारी होगा CBSE बोर्ड 2025 का रिजल्ट
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने की सूचना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर दी जाएगी। वहीं, सरकारी रिजल्ट CBSE रिजल्ट की ही अन्य वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे इन दो वेबसाइट्स पर नजर रखें।