Realme Buds Air 7 Pro गलोबल मार्केट में हुआ लांच, मिलेगा 48 घंटे की लंबी बैटरी बैकअप 

Realme Buds Air 7 Pro: टेक कंपनी Realme ने गलोबल मार्केट में अपना नया डिवाइस Buds Air 7 को लांच कर दिया है। यह डिवाइस 52 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और दमदार फीचर्स में कोई कसर नहीं छोड़ा है।

गलोबल मार्केट में Realme Buds Air 7 Pro वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को लांच आकर दिया गया है। यह डिवाइस चार अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ लांच हुआ है। ये 52dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है। 

इस हेडसेट डुअल डायनामिक ड्राइवर्स से लैस है। कंपनी ने दावा किया है कि, Realme Buds Air 7 Pro वायरलेस ईयरबड्स 48 घंटे से 52 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करने में सक्षम है।

Realme Buds Air 7 Pro के फीचर्स 

Realme Buds Air 7 Pro
Realme Buds Air 7 Pro

डिजाइन:

रियलमी बड्स एयर 7 का डिजाइन बहुत ही प्रीमियम और स्टाइलिश है। इसमें ग्लॉसी फिनिश और कॉम्पैक्ट केस दिया गया है, जो इसे पोर्टेबल और आकर्षक बनाता है।

साउंड क्वालिटी:

Realme Buds Air 7 Pro वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स में 10mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। इन ईयरबड्स में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी है, जो साउंड को और अधिक इमर्सिव बनाता है।

एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC):

रियलमी बड्स एयर 7 में 25dB एनसी दिया गया है, जो बाहरी शोर को कम करता है और आपको बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करता है।

बैटरी लाइफ:

इन ईयरबड्स में 30 घंटे की टोटल बैटरी लाइफ दी गई है। साथ ही, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो ईयरबड्स को कुछ ही मिनटों में चार्ज कर देता है।

कनेक्टिविटी:

रियलमी बड्स एयर 7 में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है, जो स्थिर और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह ईयरबड्स गूगल फास्ट पेयर को भी सपोर्ट करते हैं, जो इन्हें डिवाइस के साथ जोड़ने की प्रक्रिया को आसान बनाता है।

कंट्रोल्स:

इन ईयरबड्स में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं, जो यूजर्स को संगीत, कॉल और वॉइस असिस्टेंट को आसानी से कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

वॉटर रेजिस्टेंस:

रियलमी बड्स एयर 7 में IPX5 रेटिंग दी गई है, जो इन्हें पसीने और हल्की बारिश से बचाता है।

मिलेगा AI का धांसू फीचर्स 

दरअसल, कंपनी ने अपने इस वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स में असिस्टेड रियल-टाइम कॉन्वर्सेशन ट्रांसलेशन का फीचर्स दिया है, जो 32 भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस डिवाइस में चीनी, अंग्रेजी, जापानी और कोरियाई भी शामिल हैं।

Realme Buds Air 7 Pro की कीमत 

बात करें Realme Buds Air 7 Pro की कीमत की तो कंपनी ने इस डिवाइस को चीनी मार्केट में CNY 449 (लगभग 5,000 रुपये) की कीमत पर लांच किया है। ये TWS हेडसेट डिवाइस को ब्लेजिंग रेड, ग्रीन, सिल्वर लाइम और स्पीड व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ ग्राहक खरीदारी कर सकते है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।