Realme Narzo 80 Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी दो नया स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G को आज यानी 9 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया हैं। लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने नए नारज़ो सीरीज स्मार्टफोन्स की अर्ली बर्ड और लिमिटेड पीरियड सेल डिटेल्स की घोषणा भी कर दी है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड इन स्मार्टफोन्स पर एक्सक्लूसिव स्टूडेंट बेनेफिट्स, लॉन्च ऑफर्स और स्पेशल डिस्काउंट्स दे रहा है, तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।
Realme Narzo 80 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
realme Narzo 80 Pro 5G के कुछ फीचर्स कंपनी ने कन्फर्म कर दिए हैं। जैसे- यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7400 5जी प्रोसेसर से पैक होगा। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटैनस वाला डिस्प्ले होगा। 6 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 80वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दावा है कि गेमिंग में भी यह फोन अच्छा होगा और यूजर 90 फ्रेम प्रति सेकंड पर बीजीएमआई को खेल पाएंगे।

Realme Narzo 80x 5G के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने Realme Narzo 80x 5G फ़ोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 प्रोसेसर पावर दिया है। इस स्मार्टफोन में भी 6000mAh की बैटरी और IP69 सर्टिफिकेशन है। प्रो मॉडल 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जबकि 80x वैरिएंट 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। Narzo 80x में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है और इसे मिलिट्री-ग्रेड शॉकप्रूफ बिल्ड दिया गया है।
Realme Narzo 80 Pro 5G पर मिल रहा जबरदस्त
Realme Narzo 80 Pro 5G की कीमत 20,000 रुपए के अंदर रखी जाएगी, जबकि Realme Narzo 80x 5G स्मार्टफोन 13,000 रुपए से कम में आएगा। कंपनी इस डिवाइस के लिए 1299 रुपए का एक एक्सक्लूसिव स्टूडेंट बेनेफिट दे रही है।
रियलमी ने बताया है कि फोन खरीदने के बाद स्टूडेंट्स को वेरिफिकेशन करवाना होगा। उसकी आखिरी तारीख 28 अप्रैल है। बेनिफिट्स पाने के लिए छात्र को डिवाइस लेने के बाद उसे एक्टिवेट करना होगा। फिर रियलमी डिस्काउंट प्रोग्राम में एनरोल करना होगा। वहां अपनी आइडेंटिटी वेरिफाई करवानी होगी। सफल वेरिफिकेशन के बाद स्टूडेंट को डैमेज प्रोटेक्शन मिल जाएगा।