Samantha Ruth Prabhu: साउथ की जानी मानी अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स’ के तहत पहली फिल्म ‘शुभम’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस फिल्म में सामंथा एक मजेदार कैमियो करती नजर आएंगी।
क्या है फिल्म के ट्रेलर में ?
जैसा की आप सभी को पता है सामंथा एक प्रशिद्ध अभिनेत्री है और साथ ही साथ फिल्म “Subham” से प्प्रोडक्शन में कदम रख चुकी है। तो चलिए सबसे पहले जानते है फिल्म के ट्रेलर क्या है खाश ? हालाँकि फिल्म की ट्रेलर मात्र 2 मिनट 51 सेकंड का है लेकिन इस दो मिनट की ट्रेलर ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है क्यूंकि शुरुवात में कुछ पुरुषों के समूह के साथ चर्चा से होती है, जंहा पुरुष अपने बीवियों से कॉफी मांगने के तरीकों पे कुछ बाते कर रहे होते है, इन्ही समूह में से एक पुरुष इस बात पे सहमत नहीं होता है।
इसके बाद एक महिला जो टीवी शो देखने में व्यस्त होने के कारण उनमे से एक पुरुष को गुस्सा आ जाता है जिससे वो कण्ट्रोल नहीं कर पाटा है। ट्रेलर के आखरी में साउथ की बहुचर्चित हेरोइन की एंट्री होती नाम आप सब को पता ही होगा “Samantha Ruth Prabhu” जो की एक माता के रूप में दिखाई देती है, जिनसे से एक सवाल किया जाता है, अब क्या होगा इन पुरुषों का ? इसी रहस्य के साथ ट्रेलर का अंत हो जाता है. में बता दू की इस फिल्म में सामंथा एक कैमियो रोल में नजर आ रही है।
सामंथा ने (X) पे किया ट्रेलर शेयर
सामंथा ने अपने ट्वीटर (X) व इंस्टाग्राम अकॉउंट से अपनी पहली प्रोडक्शन वाली फिल्म “Shubham” का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है की “हमारे साथ मिलकर एक मजेदार सफर पर निकलिए, एक ऐसी फिल्म के साथ जो पूरी तरह से दिल को छू लेने वाली है। #Shubham 9 मई को सिनेमाघरों में।” हालाँकि सामंथा की प्रोडक्शन से बनी ये पहली फिल्म होगी जिससे हम और आप सिनेमाघरों में 9 मई को 2025 से देख सकते है।
Join us for a fun ride with a film that’s all heart.#Subham In theatres May 9.https://t.co/QJHRDDQGfJ pic.twitter.com/4hyNrC20g2
— Samantha (@Samanthaprabhu2) April 27, 2025
‘Subham’ फिल्म का निर्देशन व कास्ट
‘Subham’ का लेखन वसंत मारिगंती ने किया है और निर्देशन प्रवीण कंद्रेगुला ने संभाला है, ये वही है जिन्होंने पहले ‘सिनेमा बांदी’ जैसी प्रशंसित फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में छह नए कलाकार देखने को मिलेंगे – हर्षित मलगिरेड्डी, श्रिया कोंथम, चरण पेरी, शालिनी कोंडेपुडी, गविरड्डी श्रीनिवास और श्रावणी – जिसे इस फिल्म के द्वारा लॉन्च किया गया है। सिनेमैटोग्राफर मृदुल सुजीत सेन, प्रोडक्शन डिजाइनर राम चरण तेज और एडिटर धर्मेंद्र काकरला ने फिल्म की तकनीकी गुणवत्ता सुनिश्चित की है।