Gold Price: 95000 रुपए से भी सस्ता हुआ सोना, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट 

Gold Price: एक बार फिर सोने के दामों में भारी कटौती देखने को मिल रहा है। अक्षय तृतीया से पहले 22 कैरेट सोने के दाम 89,550 और 24 कैरेट का भाव 97, 680 और 18 ग्राम सोने का रेट 73,270 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है।

Gold Price: सोने की कीमतों में इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां कुछ समय पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई थी, वहीं अब इनकी कीमतों में गिरावट भी देखने को मिल रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर आज (28 अप्रैल) सोने का भाव 94,910 रुपए और चांदी के भाव में 0.44 फीसदी की गिरावट आई है। ये 96,017 रुपए के करीब कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

सोने के दामों में हुई भारी कटौती 

MCX पर सोना सुबह 8 बजे प्रति 10 ग्राम 94,818 रुपये के दर से बिक रहा था, यानी इसके दाम में 174 रुपये की कमी आयी है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, चांदी के भाव में 641 रुपये की कमी और 95,800 रुपये प्रति किलो के दर पर कारोबार कर रही है। 

इसी तरह से इंडियन बुलियन एसोसिएशन (आईबीए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 28 अप्रैल की सुबह 8 बजे 95,060 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था। जबकि, 22 कैरेट सोना 87,1138 रुपये के भाव से बिक रहा है। हालांकि, चांदी (सिल्वर 999 फाइन) 96,350 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है। 

देश के 4 महानगरों में क्या है सोने का ताज़ा भाव 

इंडियन बुलियन पर मुंबई में सोना 95,010 प्रति 10 ग्राम और चांदी 96,210 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।  वही, MCX पर सोना 94,818 रुपये और चांदी 999 का रेट 95,800 रुपये है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर बुलियन रेट सोना का 94,840 रुपये और चांदी 96,040 रुपये है। वहीं MCX पर सोना 94,818 और चांदी 95,800 रुपये प्रति किलो के दर से कारोबार कर रही है। 

बेंगलुरू में सोना 95,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और चांदी 96,280 रुपये प्रति किलो बिक रही है। MCX  पर सोने का भाव 94,818 रुपये और चांदी 999 का रेट 95,800 रुपये है। चेन्नई में सोने का भाव 95,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 96,490 रुपये के दर से बिक रही है। MCX पर सोना 94,818 रूपए और  चांदी 999 का रेट 95,800 रुपये है। 


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।