Gold Rate: आज कितना हुआ सोने की कीमतों में बदलाव, जानें आज का ताज़ा भाव 

Gold Rate: भारत में पिछले कई दिनों से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा था। लेकिन, आज सोने की कीमत 1 लाख रूपए से कम की कीमत पर मिल रहा हैं। बीते एक हफ्ते में 24 कैरेट गोल्ड 580 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है।

Gold Rate: पिछले कई दिनों से सोने की कीमत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा था। दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच चल रही टैरिफ की जंग में गोल्ड की कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली, जिसकी वजह से देश के वायदा बाजार में गुरुवार को गोल्ड ने रिकॉर्ड तोड़ कीमतों में इजाफा किया था। लेकिन, इस समय सोने की कीमत में कटौती की गई है, जिससे ग्राहक अपने नजदीकी बाजार में जाकर सोने को खरीद सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

लोकल मार्केट में सस्ता हुआ सोना 

बात घरेलू मार्केट की करें, तो यहां भी सोने का भाव फिसला है। 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर ये पीली धातु कमजोर पड़ी है। फिलहाल की बात करें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, देश में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत गिरकर 95,630 रुपये पर आ गया है। वहीं 22 कैरेट की कीमत 93,340 रुपये/10 ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड 85,110 रुपये/10 ग्राम पर आ गया है। 

अन्य शहरो में कितना है सोने का ताज़ा भाव 

आज (Gold And Silver Price Today In India) का सोने-चांदी का भाव निम्नलिखित है।  

सोना-चांदी की शुद्धतासुबह का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भावदोपहर और शाम प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
सोना 99983010 रुपयेज्ञात नहीं 
सोना 99582678 रुपयेज्ञात नहीं 
सोना 91676037 रुपयेज्ञात नहीं 
सोना 75062258 रुपयेज्ञात नहीं 
सोना 58548561 रुपयेज्ञात नहीं 
चांदी 99993793 रुपये/किलोज्ञात नहीं 

आगे कितना सस्ता होगा सोना 

क्या सोने का भाव 56,000 रुपये तक गिर सकता है।  हालिया घटनाओं और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए कई Gold Market विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में सोने के दामों में और गिरावट आने की संभावना है, और अगर ये ट्रेंड जारी रहता है, तो सोने का भाव 56,000 रुपये तक पहुंच सकता है।  

बिहार के इन जिलों में क्या है सोना और चाँदी का ताज़ा भाव  

  • आज Patna में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,874 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹79,113 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹94,729 प्रति 10 ग्राम है।
  • आज Muzaffarpur में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,874 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹89,113 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹84,729 प्रति 10 ग्राम है।
  • आज Darbhanga में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,874 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹89,113 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹94,729 प्रति 10 ग्राम है।
  • आज Begusarai में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,874 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹89,113 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹64,729 प्रति 10 ग्राम है।
  • आज Saharsa में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,874 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹89,113 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹64,729 प्रति 10 ग्राम है।
  • आज Bhagalpur में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,874 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹89,113 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹64,729 प्रति 10 ग्राम है।
  • आज Katihar में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,874 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹89,113 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹64,729 प्रति 10 ग्राम है।
  • आज Gaya में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,874 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹89,113 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹64,729 प्रति 10 ग्राम है।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।