Oppo Reno 14: ओप्पो ने हाल ही में A5 Pro 5G और K13 5G स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है। अभी ओप्पो फैन्स के सिर से इन धांसू मोबाइलों का खुमार हटा भी नहीं है कि अब ताजा लीक्स सामने आ गए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन मेकर अपनी नए फ़ोन Oppo Reno 14 को लांच करने की तैयारी में हैं।
लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में यूजर को 6500mAh की बड़ी बैटरी, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलने वाला है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मिलेगा iPhone 12 जैसा डिजाइन
Oppo Reno 14 Pro की लीक हुई इमेज को डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर की है। इस फोन के दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें फोन के कैमरा और साइड डिजाइन को देखा जा सकता है। इस फोन का कैमरा डिजाइन काफी हद तक Reno 13 Pro तक है, जिनमें दो बड़े कैमरे सेंसर देखने को मिलेंगे।
Oppo Reno 14 के डिस्प्ले
Oppo Reno 14 में 6.59 इंच का ओएलइडी LTPS पैनल दिए जाने की उम्मीद है, जो 1.5के रिज़ॉल्यूशन और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह डिस्प्ले उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन विज़ुअल अनुभव प्रदान कर सकता है।

Oppo Reno 14 के प्रोसेसर
खबरों की मानें तो, Reno 14 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है, जो इस स्मार्टफोन को बेहतरीन प्रोसेसिंग पावर और स्मूथ मल्टीटास्किंग प्रदान कर सकता है। यह प्रोसेसर तेज़ और पावरफुल प्रदर्शन देने में सक्षम हो सकता है, जिससे गेमिंग और रोज़ाना के कार्यों में कोई भी रुकावट नहीं आएगी।
Oppo Reno 14 के कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Reno 14 में एक 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा (OIS के साथ) दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा (Samsung JN5) भी हो सकता है। यह ट्रिपल कैमरा सेटअप फोटोग्राफी के बेहतरीन अनुभव के लिए तैयार किया जा सकता है।
Oppo Reno 14 के बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को 6500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। वही, इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इस डिवाइस में 100W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकता है।
कब होगा लांच
वीवो की तरफ से इस फ़ोन के लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तोओप्पो रेनो 14 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट फेस्टिव सीजन के आसपास हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि फोन मेकर ओप्पो इस दमदार फोन को अक्तूबर से नवंबर के बीच में मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
Oppo Reno 14 के संभावित कीमत
प्रीमियम कैटेगरी में आने वाला अपकमिंग Oppo Reno 14 5G फोन अपनी कीमतों के जरिए एक बार फिर ओप्पो फैन्स का दिल जीत सकता है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो रेनो 14 5जी की इंडिया में कीमत 39999 रुपये से शुरू हो सकती है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस बात को लेकर पूरी तरह से पुस्टि नहीं की गई है।