Oppo K13 5G: भारत के बजट स्मार्टफोन मार्केट में आज OPPO ने अपने नए स्मार्टफोन OPPO K13 5G को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन 7000mAh की पावरफुल बैटरी, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लांच हुआ है।
ओप्पो इंडिया की ऑफिशियल साइट से खरीद ही सकते हैं। इसके अलावा Flipkart में भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने फोन के कलर्स के बारे में भी बता दिए हैं। फोन प्रिज्म ब्लैक कलर में दिखेगा। इसके अलावा आइसी पर्पल कलर में मिलेगा, तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।
Oppo K13 5G के फीचर्स
फोन में मिलेगा 6.67-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। स्क्रीन में Wet Touch Support भी है, यानी हल्की गीली उंगलियों से भी टच आसानी से काम करेगा, जो मानसून या पसीने वाले मौसम में काफी उपयोगी हो सकता है।
OPPO K13 5G में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। यह कॉम्बिनेशन फोन को फास्ट परफॉर्मेंस और तेज ऐप ओपनिंग स्पीड देगा। इसके अलावा, फोन में Snapdragon Elite Gaming फीचर्स भी होंगे, जिससे बेहतर विजुअल्स, लो लेटेंसी और स्मूद टच रिस्पॉन्स का अनुभव मिलेगा।

मिलेगा 7000mAh की पावरफुल बैटरी
Oppo K13 5G में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि फोन केवल 30 मिनट में 62% तक चार्ज हो सकता है। फोन में दो कलर ऑप्शन्स Icy Purple और Prism Black उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, इसमें Splash Touch का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सिस्टम होगा। कैमरा अंधेरे में भी क्लियर फोटो लेगा।
Oppo K13 5G की कीमत
यह फोन Icy Purple और Prism Black रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। यह अपने सेगमेंट में पहले फोनों में से एक होगा, जिसमें 7,000 mAh की बैटरी होगी और यह 80 W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट होगा। बॉक्स के अंदर चार्जर भी दिया जाएगा।