Kia Carens Clavis 2025: 8 मई को भारत में होगा लॉन्च, जानें क्या खास है इस नए मॉडल में 

कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में अपनी आगामी एमपीवी (MPV), किआ कैरेंस क्लाविस 2025 की लॉन्चिंग की पुस्टि कर दिया है, किआ अपनी नई गाड़ी (Kia Carens) 8 मई 2025 को भारतीय बाजार में पेश करेगी।

Kia Carens Clavis 2025: कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में अपनी आगामी एमपीवी (MPV), किआ कैरेंस क्लाविस 2025 की लॉन्चिंग की पुस्टि कर दिया है, किआ अपनी नई गाड़ी (Kia Carens) 8 मई 2025 को भारतीय बाजार में पेश करेगी। जिसमें इस गाड़ी की दो वैरिएंट फेसलिफ्टेड कैरेंस और इसका इलेक्ट्रिक संस्करण दोनों शामिल होंगे।​

डिज़ाइन और एक्सटीरियर में बदलाव

किया की इस नई कैरेंस क्लाविस में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, सामने की ओर नई त्रिकोणीय एलईडी हेडलाइट्स और एक एलईडी लाइट बार जोड़ा गया है, जो इसे एक आधुनिक लुक देता है। दूसरी तरफ इस नई कार में सामने और पीछे दोनों बंपर को नया रूप दिया गया है, जिससे वाहन का लुक और भी आकर्षक हो गया है, और साथ में इस नई कार में नए डिज़ाइन के 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं।​

इंटीरियर और फीचर्स

कैरेंस क्लाविस के इंटीरियर में भी कई महत्वपूर्ण अपडेट किए गए हैं, इस नए मॉडल का डैशबोर्ड अब और भी आधुनिक और प्रीमियम लुक के साथ आएगा, जिसमें 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन सेटअप शामिल किया गया है। पहली बार कैरेंस में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, जो यात्रियों को एक खुला और हवादार अनुभव प्रदान करता है।​

Kia Carens Clavis में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS (जैसे कि अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग) जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं।​

पावरट्रेन विकल्प

Kia Carens Clavis 2025 के नई मॉडल में तीन नए इंजन विकल्प उपलब्ध होंगे;

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन: 115 पीएस पावर और 144 एनएम टॉर्क के साथ, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।​

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन: 160 पीएस पावर और 253 एनएम टॉर्क के साथ, 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन।​

1.5-लीटर डीजल इंजन: 116 पीएस पावर और 250 एनएम टॉर्क के साथ, 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन।​

Kia Carens Clavis 2025
Kia Carens Clavis 2025

Kia Carens Clavis EV 2025 

में बता दू की किआ करेन्स क्लाविस 2025 लॉन्चिंग के बाद, इसकी इलेक्ट्रिक संस्करण को भी लॉन्चिंग करने की तैयारी में है जिससे कैरेंस EV कहा जाएगा। किआ की ये इलेक्ट्रिक गाड़ी जून 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

डिज़ाइन 

किया करेन्स क्लाविस 2025 EV संस्करण का डिज़ाइन फेसलिफ्टेड कैरेंस के समान होगा, लेकिन इसमें EV-विशिष्ट बदलाव जैसे कि सील्ड ग्रिल और एयरोडायनामिक व्हील्स होंगे। 

बैटरी और रेंज

हलांकि अभी तक कंपनी के तरफ से सटीक विवरण अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 400-500 किमी की रेंज देने वाली बैटरी पैक होगी।​

सेफ्टी और फीचर्स

किआ करेन्स क्लाविस EV संस्करण में भी वही सेफ्टी और फीचर्स होंगे जो फेसलिफ्टेड कैरेंस में दिया जायेगा हैं, जैसे कि लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, और पैनोरमिक सनरूफ इत्यादि।  

कितनी होगी कीमत ?

किआ करेन्स क्लाविस फेसलिफ्टेड वैरिएंट की अनुमानित कीमत ₹11.50 लाख से शुरू होकर ₹20 लाख तक जा सकती है। वंही कैरेंस EV की अनुमानित कीमत ₹18 लाख से ₹25 लाख के बीच हो सकती है।

मार्केट में किस से होगी कम्पटीशन 

कैरेंस क्लाविस का मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, ह्युंडई अल्काजार, टाटा सफारी, और एमजी हेक्टर प्लस जैसी गाड़ियों से होगा। वहीं, कैरेंस EV का मुकाबला BYD e6 और अन्य इलेक्ट्रिक MPVs से होगा।​


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।