कन्फर्म हुई Samsung Galaxy S25 Edge की लांच डेट, मिलेगा 8GB रैम के साथ 200MP का शानदार कैमरा 

Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date: देश की नंबर वन टेक कंपनी Samsung ने Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा कर दिया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो, सैमसंग के इस फ़ोन में 200MP शानदार कैमरा के साथ कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date: दरअसल, सैमसंग ब्रांड के धाकड़ स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge की नई लॉन्च डेट सामने आई है। साल की शुरुआती में आयोजित Galaxy Unpacked में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने इस फोन से पर्दा उठाया था। 

सैमसंग का यह फोन इस महीने यानि मई में लॉन्च किए जाने की संभावना है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, ये दुनिया का सबसे पतला Android स्मार्टफोन होगा, तो चलिए इस फ़ोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है। 

Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date
Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date

Samsung Galaxy S25 Edge के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Category (केटेगरी)Specification (स्पेसिफिकेशन
General Android v15
Display6.7 inch, OLED Screen, 
Camera 200 MP + 50 MP Dual Rear Camera with OISAverage4K @ 30 fps UHD Video Recording12 MP Front Camera
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset 4.32 GHz, Octa Core Processor
Connectivity 4G, 5G, VoLTE, Vo5GBluetooth, WiFi, NFCUSB-C
Battery3900 mAh BatterySmall, 25W Fast Charging
Storage8 GB RAM, 256 GB inbuilt

Samsung Galaxy S25 Edge को दो कलर ऑप्शन टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम जेट ब्लैक में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें  6.6 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह स्मार्टफोन भी इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

मिलेगा 200MP का शानदार कैमरा सेटअप 

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमे 200MP का मेन सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है। फ्रंट में 12MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए हो सकता है। भले ही यह ट्रिपल कैमरा न हो, लेकिन फिर भी फोटो क्वालिटी काफी अच्छी मिल सकती है। बैटरी के मामले में इसमें 4,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो बाकी फ्लैगशिप फोनों से कम है।

13 मई को हो सकता है लांच 

लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, सैमसंग का यह फोन ग्लोबल मार्किट में इस महीने के 13 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में Evan Blass ने अपने X हैंडल से शेयर की है। पोस्ट के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन की लॉन्च डेट वाले पोस्टर में “Beyond Slim” मेंशन किया गया है, जो दर्शाता है कि यह अल्ट्रा-थिन फोन होगा।

वही, सैमसंग का यह फोन सबसे पहले चीन और दक्षिण कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा । इसे 23 मई को सेल किया जाएगा। वहीं, भारत, अमेरिका समेत अन्य देशों में ये फोन 30 मई को लॉन्च किया जा सकता है।

कितनी हो सकती है इस फ़ोन की कीमत 

इस फोन की भारतीय कीमत सामने नहीं आयी है, लेकिन बताया जा रहा है कि Galaxy S25 Edge जर्मनी में €1,249 (लगभग 1.12 लाख रुपए) की कीमत पर आ सकता है। ये कीमत इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीँ इसके 512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत €1,369 (लगभग 1.23 लाख रुपए) तक जा सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज अपेक्षित स्पेक्स इस डिवाइस ने काफी चर्चा बटोरी है, क्योंकि इसे 5.84 मिमी की मोटाई के साथ सैमसंग के सबसे पतले गैलेक्सी एस सीरीज मॉडल के साथ लांच किया जा सकता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे इस फील्ड में पांच सालों का अनुभव है।