सैमसंग के अपकमिंग फ़ोन Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर लीक्स सामने आए हैं, जिसके अनुसार यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीन और दक्षिण कोरिया के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसकी टक्कर सीधे तौर पर Apple iPhone 17 Air से होगी, जिसे इसी साल लांच किया जा सकता है.
सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन 13 मई को लॉन्च होगा। इसके अलावा इस फोन की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है। सैमसंग का यह फोन Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Samsung Galaxy S25 Edge का डिस्प्लै
सैमसंग का यह फोन 6.6 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस फोन में 200MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। यह स्मार्टफोन भी इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

मिलेगा 200MP का शानदार कैमरा
लीक हुआ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, Galaxy S25 Edge का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वही, इस फ़ोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
यह कैमरा कॉम्बिनेशन प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट कर सकता है। खासकर लो-लाइट फोटोग्राफी और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े जाने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S25 Edge का प्रोसेसर
Galaxy S25 Edge में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिलेगा, जो AI प्रोसेसिंग और हाई-एंड गेमिंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। इस फोन में 3,900mAh की बैटरी दी जाएगी, जो स्लिम डिजाइन को ध्यान में रखते हुए बहतर बैकअप देने में सक्षम होगी। साथ ही, इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी संभावना है।
लीक हुआ Galaxy S25 Edge के कीमत
यूरोपीयन ई-कॉमर्स वेबसाइट Zenetti Shop ने सैमसंग के इस फोन की प्राइसिंग लिस्ट की है। इसे EUR 1,361 (लगभग 1,27,900 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB और 512GB में आ सकता है।
इसके टॉप वेरिएंट की कीमत EUR 1,484 (लगभग 1,39,800 रुपये) होगी। सैमसंग का यह फोन टाइटैनियम आइसी ब्लू, टाइटैनियम जेट ब्लैक और टाइटैनियम सिल्वर में आ सकता है। लीक प्राइस के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन iPhone 16 और iPhone 16 Pro से महंगा हो सकता है।
कब होगा लांच
बात करें Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट 13 मई 2025 है। इस फोन में सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के फोन जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसे कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। ये फोन टाइटेनियम जेट ब्लैक, टाइटेनियम आइसी ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन्स में हो सकता है।