Maruti Suzuki Swift Price: गरीबों के बजट में जल्द लांच होगा 2025 जनरेशन की स्विफ्ट, कीमत हुई लीक 

Maruti Suzuki Swift Price 2025: पिछले कुछ सालों में मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार अपना एक से बढ़कर एक अफॉर्डेबल गाड़ियों को लांच करती रही हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि, मारुती 2025 जनरेशन की नई स्विफ्ट को एक अफॉर्डेबल प्राइस में लांच करेगी।

Maruti Suzuki Swift Price 2025: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में एक भरोसेमंद और किफायती कार निर्माता के रूप में जानी जाती है। कंपनी के कई फोर-व्हीलर मॉडल लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। अब कंपनी ने अपने नए Maruti Swift 2025 मॉडल को भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी में हैं। 

इस बार कार को पहले के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी लुक और लग्जरी इंटीरियर के साथ लांच किया जायेगा, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Maruti suzuki swift 2025 के पावर और इंजन 

इंजनपेट्रोल (1.2L K-Series)डीजल (1.3L DDIS)
पावर90 HP75 HP
टॉर्क113 Nm190 Nm
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैनुअल / AMT5-स्पीड मैनुअल
माइलेज22-24 kmpl25-28 kmpl
फीचर्स9-inch टचस्क्रीन, 360° कैमरा, ADAS9-inch टचस्क्रीन, 360° कैमरा, ADAS
लॉन्च डेटदिसंबर 2025 (अनुमानित)दिसंबर 2025 (अनुमानित)
प्राइस₹5 लाख – ₹9 लाख (एक्स-शोरूम)₹7 लाख – ₹12 लाख (एक्स-शोरूम)

शुरू से ही मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी ही तगड़ा है। इसी को देखते हुए कम्पनी ने इस गाड़ी में भी 1197 सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑफर कर सकती है जो की 80 bhp की पॉवर और 110 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है। इस गाड़ी के रेंज की बात की जाए तो इस गाड़ी का रेंज लगभग 26 किलोमीटर तक का रहने वाला है।

Maruti suzuki swift 2025 के स्मार्ट फीचर्स 

Maruti Swift हमेशा से ही भारतीय बाजार में एक पॉपुलर कार रही है, लेकिन 2025 के नए मॉडल में जो कुछ बदलाव किए गए हैं, वो सच में बहुत खास हैं। इसकी डिज़ाइन और इंटीरियर्स में कुछ शानदार बदलाव किए गए हैं, जिससे ये और भी आकर्षक लगने लगी है। अगर फीचर्स की बात करें तो इस मॉडल में आपको मिलेगा एक बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो न सिर्फ दिखने में बेहतरीन है, बल्कि इसका यूज भी बहुत आसान है। 

Maruti suzuki swift 2025
Maruti suzuki swift 2025

इसके साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और इंडिया ऑटो कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देती हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स की मदद से आप अपने सफर को और भी सुरक्षित बना सकते हैं। मल्टीपल एयरबैग्स भी आपको इस कार में मिलते हैं, जो हर सफर को सुरक्षित बनाते हैं।

Maruti suzuki swift 2025 की संभावित कीमत और वैरियंट 

अगर आप एक स्टाइलिश, एडवांस फीचर्स से लैस और किफायती कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो Maruti Swift 2025 आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹6 लाख से ₹12 लाख (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। हालाँकि, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया हैं।

वेरिएंटपेट्रोल (₹)डीजल (₹)
LXI7.00 लाख8.20 लाख
VXI7.85 लाख9.10 लाख
ZXI8.90 लाख10.20 लाख
ZXI+ (टॉप मॉडल)9.75 लाख11.00 लाख

कंपनी ने इस SUV के लांच डेट को लेकर लेके अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि यह गाड़ी साल 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकता है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।