ग्राहकों की पहली पसंद बनी Maruti Suzuki Swift, देती है 35KM का तगड़ी माइलेज 

Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी है। मारुति सुजुकी द्वारा अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें लांच की जाती है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इन्हीं कारों में से एक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी है। यह कार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।

Maruti Suzuki Swift: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी यानी Maruti Suzuki के लिए मार्च 2025 काफी बेहतर महीना रहा है। कंपनी ने FY 2024-25 के आखिरी माह में कुल 1,50,743 यूनिट सेल की हैं। ये आंकड़ा मार्च 2024 में बिकी 1,52,718 यूनिट के मुकाबे मामूली रूप से कम है। 

ग्राहक इसे मात्र 6.49 लाख रुपेय की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसे स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाली 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और पावर विंडो मिलता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Maruti Swift के पावर और इंजन 

शुरू से ही मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी ही तगड़ा है। इसी को देखते हुए कम्पनी ने इस गाड़ी में भी 1197 सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑफर किया है, जो 80 bhp की पॉवर और 110 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी के रेंज की बात की जाए तो इस गाड़ी का रेंज लगभग 26 किलोमीटर तक का है।

Maruti Swift के फीचर्स 

नई मारुति स्विफ्ट की शानदार कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको इस कार में एक्सेसरी पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियर सीट हेडरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, पावर विंडोज फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर बूट, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग और ऑटोमेट क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

Maruti Swift की कीमत 

मारुति सुजुकी की ओर से Swift के CNG वेरिएंट को भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 819500 रुपये है। अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 58 हजार रुपये के रजिस्‍ट्रेशन के साथ ही करीब 30 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। स्‍मार्ट कार्ड, एमसीडी चार्ज और फास्‍टैग के लिए भी 5685 रुपये देने होंगे। जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 9.13 लाख रुपये हो जाती है।

किनसे होता है मुकाबला

Maruti Suzuki की ओर से Swift को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इस कार का सीधा मुकाबला Maruti की Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon R के अलावा Renault Kwid, Tata Tiago जैसी कारों के साथ होता है। साथ ही कुछ एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट की कारों से भी इसे चुनौती मिलती है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।