Mahindra BE 6: लग्जरी लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ खरीदें महिंद्रा का इलेक्ट्रिक SUV, जानें कीमत 

Mahindra BE 6: महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन SUV को ऑफर किया जाता है। लेकिन, इस समय Mahindra BE 6 मार्केट में खूब धमाल मचा रहा है, तो आइये जनते हैं।

वैसे तो महिंद्रा ने पिछले साल के आखिर में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया था, जिनको खूब सराहा जा रहा है। इन्हीं में से एक Mahindra BE 6 की मार्केट में खूब डिमांड है। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार को लोन पर भी खरीदा जा सकता है, जिससे आपको एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप हर महीने EMI देकर भी महिंद्रा की इस कार को खरीद सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Mahindra BE 6 के बैटरी और रेंज 

Mahindra BE 6e इलेक्ट्रिक एसयूवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 59kWh और 79kWh शामिल हैं। इन बैटरियों में LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) का उपयोग करके BYD की ब्लेड सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। पैक 1 वेरिएंट को छोटी 59kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है, जो मैक्सिमम 228bhp और 380Nm का आउटपुट जनरेट करती है। वहीं इसका टॉप एंड वेरिएंट 79kWh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 281bhp और 380Nm का ऑउटपुट जनरेट करने में सक्षम है।

Mahindra BE 6
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6 के इंटीरियर और फीचर्स

महिंद्रा BE 6e में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप और फ्लोटिंग रैपअराउंड एलिमेंट के साथ कॉकपिट जैसा इंटीरियर दिया गया है। इसमें नए MAIA सॉफ्टवेर पर चलने वाले 30 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल ऐप्स दिए गए हैं। यह अपने सेगमेंट की पहली कार है, जिसमें ऑग्मेन्ट रियलिटी HUD (हेड-अप डिस्प्ले) फीचर मिलता है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें पांच रडार और एक विजन सिस्‍टम के साथ Level-2 ADAS को दिया गया है। साथ ही ड्राइवर ऑक्‍यूपेंट मॉनिटरिंग सिस्‍टम और 360 डिग्री कैमरा को भी दिया गया है।

Mahindra BE 6 EMI पर कैसे खरीदें 

महिंद्रा BE 6 की एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होकर 26.90 लाख रुपये तक जाती है। महिंद्रा BE 6 के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 19.87 लाख रुपये है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 17.88 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा। 

लोन की अमाउंट क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। अगर आप महिंद्रा BE 6 खरीदने के लिए 1.99 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते हैं तो चार साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज दर से आपको हर महीने 44,500 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।