Mahindra XUV700: देश में एक तरफ जहां कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी कर रही हैं। वहीं महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 के दाम में कटौती की है। महिंद्रा की ये दमदार कार 75 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है। XUV700 पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है। ये कार 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। ऑटोमेकर्स ने हाल ही में XUV700 के Ebony एडिशन को भारतीय बाजार में उतारा है, तो आइये इस SUV के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

Mahindra XUV700 2025 के कौनसा वैरियंट हुआ सस्ता
महिंद्रा XUV700 के कुछ वेरिएंट की कीमत में 75 हजार रुपये की कटौती की गई है, तो कुछ वेरिएंट्स की कीमत 45 हजार रुपये कम हो गई है। महिंद्रा की इस पॉपुलर एसयूवी के AX7 L पेट्रोल AT 7S, AX7 L पेट्रोल AT 6S, AX7 L डीजल MT 7S, AX7 L डीजल AT 7S, AX7 L डीजल MT 6S, AX7 L डीजल AT 6S और AX7 L डीजल AWD AT 7S वेरिएंट्स की कीमत में 75 हजार रुपये कम कर दिए गए हैं।
XUV700 के पांच वेरिएंट्स AX7 पेट्रोल AT 7S, AX7 पेट्रोल AT 6S, AX7 डीजल AT 7S, AX7 डीजल AT 6S और AX7 डीजल AWD AT 7S की कीमत में 45 हजार रुपये की कमी आई है। इस कार के पेट्रोल और डीजल से चलने वाले एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Mahindra XUV700 2025 का इंटीरियर
इस एसयूवी का इंटीरियर पूरी तरह से ब्लैक थीम में तैयार किया गया है। केबिन में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्लैक ट्रिम्स और सिल्वर एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो सेंटर कंसोल और डोर पैनल्स पर नजर आते हैं। इसके अलावा, लाइट ग्रे रूफ लाइनर भी दिया गया है, जो डुअल-टोन इफेक्ट को उभारता है। एसी वेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश भी इस एडिशन को एक खास लुक देता है।

Mahindra XUV700 2025 का इंजन
इस स्पेशल एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, लेकिन इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी, यह एसयूवी उसी मैकेनिकल सेटअप के साथ आती है, जो स्टैंडर्ड XUV700 में दिया जाता है।
Mahindra XUV700 2025 के लिए डाउन पेमेंट की सुविधा
महिंद्रा XUV700 MX 7Str वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको कार लोन की सुविधा मिल सकती है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 15.23 लाख रुपये का लोन प्राप्त होगा। इस लोन को लेने के लिए आपको 1.69 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी।