Jaat Review: अभिनेता सनी देओल बहुत समय बाद अपनी नई फिल्म ‘जाट’ लेकर लौटे है। जिसको लेकर सनी के फैंस उत्साहित है। लोगों का कहना हैं की सनी की ये फिल्म जबरदस्त है। और इस फिल्म को देखने के बाद आपको ग़दर की याद आ जाएगी।
फिल्म के पोस्टर और टीजर को जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। बता दें की फिल्म साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी है। और लोगों में फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

ग़दर 2 के बाद फिल्म ‘जाट’ मचाएगी धमाल
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल एक्शन स्टार के रूप में प्रसिद्ध है। जिसके कारण दर्शक भी उनसे ऐसी ही उम्मीद करते है। और जाट के विषय में ऐसी ही चर्चा है रिव्यु भी फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया है। ऐसे में जाट से सनी को भी काफी उम्मीदें है। वैसे फिल्म के रिव्यु से यह साफ होने लगा है की फिल्म कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो सकती है, सनी देओल की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक भी हो सकती है।
फिल्म ‘जाट’ का पूरा रिव्यु
संधू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, ”जाट खासतौर पर सिंगल स्क्रीन की ऑडियंस के लिए पैसा वसूल एंटरटेनर है। गदर 2 के बाद सनी देओल ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिनका मांग बढ़ गई है। उन्होंने पॉवर बैंग की तरह वापसी की है। उन्होंने हर तरीके से दर्शकों को दिल जीत लिया है।” इसके बाद उमैर संधू ने स्टोरी और स्क्रीनप्ले को औसत बताते हुए लिखा है कि – ‘कुल मिलाकर ये एक अच्छी टाइमपास फिल्म है।’

2 साल बाद हुई सनी देओल की धाकड़ वापसी
सनी देओल करीब दो दशक तक एक बड़ी फिल्म के लिए तरसते रहे। लेकिन साल 2023 में आई गदर 2 ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में करीब 525 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना दिया।
इस फिल्म के बाद से ही सनी देओल की अगली फिल्मों का इंतजार हो रहा था कि वो अचानक पुष्पा 2 के मेकर्स मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी पैन इंडिया फिल्म जाट में दिखे तो कयास लगाए जाने लगे कि ये फिल्म भी गदर 2 जैसा कमाल कर सकती है।