स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने Moto G Stylus 2025 को अमेरिका और कनाडा के बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। इसके सबसे खास फीचर्स में से एक इसका इन-बिल्ट स्टाइलस है जो अब बेहतर डिजाइन के साथ आता है, जिससे नोट्स और स्केच आइडिया ले सकते हैं और ऐप्स को भी नेविगेट कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह फोन 6.7-इंच स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में कई आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जैसे स्केच टू इमेज और गूगल का सर्कल टू सर्च भी है, तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।
Moto G Stylus 2025 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। बिल्ट-इन स्टाइलस स्मार्टफोन के निचले हिस्से में एक स्लॉट में मौजूद है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 5G प्रोसेसर दिया गया है।

इसमें 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
अगर इस स्मार्टफोन की कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 120° फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है, जो मैक्रो फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करता है।
वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 120FPS स्लो-मोशन ऑप्शन के साथ 60FPS पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड करता है, वहीं फ्रंट कैमरा ड्यूल कैप्चर मोड प्रदान करता है।
Moto G Stylus 2025 की कीमत
Moto G Stylus 2025 को फिलहाल US मार्केट में 399.99 डॉलर में लॉन्च किया गया है। इस हिसाब से यह भारतीय रुपयों में लगभग 35 हजार हो सकता है। बता दें कि Motorola के स्टायलस वाले स्मार्टफोन यूजर्स के बीच खासा फेमस हैं। Android की दुनिया में सिर्फ सैमसंग में मिलने वाले एक यूनीक फीचर को यह फोन बजट रेंज में उपलब्ध कराता है।