नए अवतार में धूम मचाने आ रही है Isuzu D-Max EV, मिलेगा हाई-टेक फीचर्स के साथ तगड़ी रेंज 

Isuzu D-Max EV: जापान की दिग्गज ऑटो मोटर्स कंपनी ISUZU ने अपने D-Max पिकअप के इलेक्ट्रिक कॅान्सेप्ट को यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में लांच कर दिया है। Isuzu के इस इलेक्ट्रिक पिकअप में ग्राहकों को कई स्मार्ट फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखने को मिलेगा।

जापानी ऑटो मोटर्स कंपनी इसुजु ने नए अवतार के साथ Isuzu D-Max EV को लांच कर दिया है, जो लगभग डीजल मॉडल की तरह ही दिखता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसुज़ु की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2025 के कमर्शियल व्हीकल शो में बर्मिंघम (UK) में शोकेस कर दिया है। 

Isuzu का यह नया मॉडल पारंपरिक डी-मैक्स प्लेटफॉर्म का ही एक रीइंजीनियर्ड इलेक्ट्रिक वैरिएंट है, तो आइये इसके दमदार फीचर्स के बारे में जानते है। 

Isuzu D-Max EV का लुक और डिजाइन

Isuzu के नए इलेक्ट्रिक पिकअप के डिजाइन की बात है तो इसमें नीले रंग के एक्सेंट के साथ नया डिजाइन किया गया कवर ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा LED DRLs के साथ ट्विन-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, रूफ रेल्स, नए डिजाइन के 6-स्पोक व्हील कवर और क्रोम ORVMs जैसी सुविधाओं को भी शामिल किया गया है। वहीं लोडिंग बेड पर “EV Concept” की बैजिंग दिखायी देगी।

Isuzu D-Max EV
Isuzu D-Max EV

Isuzu D-Max EV का बैटरी और रेंज 

कंपनी ने अपने नए पिकअप को 66.9 kWh की बैटरी के साथ लांच किया है, जो सिंगल चार्ज पर 263 किलोमीटर (WLTP) की रेंज देती है। इसे 50 kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ एक घंटे से भी कम समय में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 11 kW के AC होम चार्जर से इसे 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में करीब 10 घंटे लगते हैं।

ब्रांड ने इस पिकअप को ड्यूल-मोटर सेटअप के साथ लांच किया है। कुल मिलाकर ये सेटअप 188 bhp की पावर और 325Nm का टॉर्क देता है। इसुजु का दावा है कि ये पिकअप ट्रक 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 10.1 सेकंड में पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 125 किमी प्रति घंटा से ज्यादा है।

Isuzu D-Max EV के स्मार्ट फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो, Isuzu D-Max EV 2025 मॉडल में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें हीटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इस EV में ADAS का फीचर्स दिया गया है।

Isuzu D-Max EV भारत में कब होगी लांच 

वैसे तो ब्रांड ने Isuzu D-Max EV 2025 मॉडल को भारत में लांच करने को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट जारी नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी 2026 के आखिरी तक इस EV पिकअप को भारतीय ऑटो बाजार में लांच कर सकती है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।