Tata Harrier EV: टाटा की एक और दमदार SUV की लॉन्चिंग डेट तय हो गयी है, जिसका इंतज़ार पूरा भारत कर रहा था। टाटा की ये दमदार गाड़ी न केवल कंपनी की तकनीकी प्रगति का प्रतीक है, बल्कि भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को आगे ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
टाटा की ये नई SUV में 7 सीटर आरामदायक बैठने की सुविधा है जिसपे एक साथ पूरी फॅमिली किसी भी पार्टी -फंक्शन में बिना किसी परेशानी से जा आ सकते है, इस SUV की सबसे खास बात ये होगी की ये सिंगल चार्ज में पुरे 600 किलोमीटर जा सकती है, जिससे आप लम्बी दुरी का भी सफर बड़े आसानी से कर सकते है।
पावर और परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
कंपनी ने Tata Harrier EV को Acti.ev प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस नई Electric SUV के साथ में 75kWh की बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 600 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है।
हैरियर EV में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप के कारन 500Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है, जिससे यह गड़ी विभिन्न प्रकार की सड़क परिस्थितियों में अछि प्रदर्शन कर सकता है। चार्जिंग की बात करे तो टाटा हरिर EV ,11kW AC चार्जर और 150kW DC फास्ट चार्जर दोनों साथ में दिया गया है , जिससे बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है।
धांशु इंटीरियर और फीचर्स
Tata Harrier EV का इंटीरियर प्रीमियम ग्रे और व्हाइट थीम के साथ दिया गया है, जिसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल्स और एम्बिएंट लाइटिंग का उपयोग किया गया है। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। साथ ही, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर EV-विशिष्ट ग्राफिक्स के साथ आता है।
हैरियर EV में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10 JBL साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। टाटा की इस नई SUV में सबसे खास बात ये है की इसमें V2L (व्हीकल-टू-लोड) और V2V (व्हीकल-टू-व्हीकल) चार्जिंग दिया गया है, जिससे अन्य उपकरणों या वाहनों को चार्ज किया जा सकता है।

बेहतरीन सुरक्षा
में बता दू की टाटा कंपनी ग्राहको की सेफ्टी के लिए कोइ कसार नहीं छोरती जिसके कारन हैरियर EV में 7 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, और फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।
साथ में इस नई Electric SUV में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
रापचिक एक्सटीरियर डिज़ाइन
टाटा अपने स्टैलिस लुक के लिए भी जानी जाती है जिसके कारन हैरियर EV का बाहरी डिज़ाइन इसके ICE वेरिएंट से मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें EV-विशिष्ट एलिमेंट्स जैसे कि बंद ग्रिल, एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड अलॉय व्हील्स, और EV बैजिंग शामिल किया गया है। अगर बात करे तो इसमें कनेक्टेड LED DRLs और टेल लाइट्स हैं, जो वेलकम और गुडबाय एनीमेशन के साथ आते हैं, जिससे इसका लुक और भी आकर्षक बनता है।
आकर्षक कीमत पे इस दिन होगी लांच
टाटा ने अपने हाल ही में पुणे में हुए एक एक इवेंट में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी देते हुए 2025 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद जताई थी। अगर बात करे इसकी कीमत ₹25 लाख से ₹30 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है, भारतीय बाज़ार में टाटा की ये नई रापचिक इलेक्ट्रिक SUV, Mahindra XUV.e8, Hyundai Creta EV, और Maruti e-Vitara जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।