Kia Seltos 2025: ऑटो मोटर्स कंपनी किआ इंडिया ने हाल ही में Syros SUV लॉन्च की है। ऐसे में अब कंपनी Kia Seltos का अपग्रेट वर्जन भी भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस अपग्रेट वर्जन में ग्राहकों को दमदार 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन ऑप्शन हैं। यह शानदार एसयूवी अब ₹11.13 लाख से लेकर ₹20.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक में मिलेगी, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Kia Seltos 2025 का लुक और डिजाइन
kia Seltos को एक नया फ्रंट फेसिया दिया गया है। इसके एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट डिजाइन में बदलाव के साथ एक नया रूप दिया गया है। कार के बम्पर के साथ रेडिएटर ग्रिल को भी अपडेट किया गया है। पीछे की तरफ, इसकी रियर लाइट्स को अपडेट किया गया है और एक एलईडी लाइट बार को अब एकीकृत किया गया है।
Kia Seltos 2025 के पावर और इंजन
किआ सेल्टॉस के SX और X लाइन ट्रिम्स में कंपनी ने अब 1.6 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मुहैयार कराया है। ये ताकतवर इंजन अब 195 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 264 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है। साथ ही इसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है।

Kia Seltos 2025 के स्मार्ट फीचर्स
नई किआ सेल्टॉस मिड स्पेक EX वेरिएंट में कंपनी ने अब नया सनरूफ उपलब्ध कराया है, जो कार के लुक में चार चांद लगाता है। इसके अलावा इसमें एक ड्राइवर साइड पावर विंडो स्विच भी मौजूद है। अमेरिका में इस कार को 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ उतारा गया है।
इतना ही नहीं कंपनी ने लोगों की सेफ्टी का भी ध्यान रखा है। कार में लेवल 2 ADAS फीचर दिया गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर स्पोर्ट, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कमाल के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
Kia Seltos 2025 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय मार्केट में किआ सेल्टॉस की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये है। वहीं टॉप मॉडल की कीमत 20.35 लाख रुपये तक जाती है। बाजार में इस कार की जबरदस्त डिमांड देखने को मिलती है। वहीं ये कार बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है।