Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार में होमगार्ड के लिए वैकेंसी निकली है। अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च यानी से आज से शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाना होगा।
इस एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक एक्टिव हो चुका है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2025 है। इस बात का ध्यान रखें कि भर्ती में अभ्यर्थी केवल अपने जिले की वैकेंसी के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। बाहर कि जिले वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
15 हज़ार पदों पर निकली बंपर भर्ती
इस भर्ती के लिए कुल वैकेंसी 15000 है, जिनमें महिलाओं के लिए 5094 पद आरक्षित हैं, इसके अलावा, 6006 पद अनारक्षित वर्ग, 1495 पद ईडब्ल्यूएस, 2399 एससी, 159 पद एसटी, 2694 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1800 पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व हैं। इस भर्ती में विभाग ने 35 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया है। गैर आरक्षित महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर व अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए भी सीटें आरक्षित हैं।
महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित
वैकेंसी के जरिए 15000 पदों को भरा जाएगा। इसमें विभाग ने महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटों को आरक्षित किया गया है। थर्ड जेंडर को भी इस बहाली में अवसर दिया जाएगा। टोटल वैकेंसी में महिलाओं के आरक्षण के 5094 पद भी शामिल हैं। कुल 15000 वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें 6006 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। 1495 पद ईडब्ल्यूएस, 2399 एससी, 159 एसटी, 2694 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1800 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

बिहार होम गार्ड 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
- बिहार होम गार्ड भर्ती पोर्टल onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
- ‘New Registration’ या ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
- अपने डिटेल्स जैसे (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि) दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जनरेट करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसको सेव करके रख लें।
- अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
- व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क डिटेल्स भरें।
- अपनी पसंदीदा जिला वरीयता चुनें।
- निर्धारित फॉर्मेट में आवश्यक दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण आदि) अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
- सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए परीक्षा नहीं होगी, शारीरिक योग्यता परीक्षा 15 नंबर की होगी। इसी के आधार पर मेरिट तैयार होगी। पहले उम्मीदवारों के बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन होगी, फिर दौड़ होगी, जिसमें पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ लगानी होगी, महिलाओं को 05 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा।
दौड़ में शामिल युवकों की ऊंचाई व सीने की माप होगी, फिर सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक आयोजित होगी। शारीरिक परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों के शैक्षणिक डाक्यूमेंट की जांच होगी। फिर अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।