Bihar News: अब सिर्फ 2 घंटे में होगा पटना से बेतिया का सफर, जाने कैसे?

Bihar News: अब से पटना से बेतिया का सफर करना होगा और भी आसान। बिहार सरकार ने पिछले साल ही इसकी मंजूरी दे दी थी और अब लगभग 100% इसका काम भी कम्प्लीट हो गया है।

Bihar News: बिहार सरकार ने साल 2022 में पटना से बेतिया सफर करने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया था। दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी (NHAI) ने पटना-बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग (Patna-Bettiah Fourlane) 139W (NH-139W) के निर्माण को साल 2022 में ही मंजूरी दे दी थी। इस फोरलेन परियोजना से पटना और बेतिया के बीच आने वाली सड़को को काफी राहत मिलेगी। 

बेतिया-पटना समेत इन जिलों को मिलेगी बड़ी राहत 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पटना से बेतिया के बीच जिस 4 फॉर-लाइन का शिलान्याश किया गया, उसका फायदा सिर्फ बेतिया-पटना को ही नहीं, बल्कि चंपारण और वैशाली जाने वाले पर्यटकों को भी होगा। बाल्मीकिनगर, केसरिया, वैशाली और नंदनगढ़ जैसे ऐतिहासिक-पर्यटन स्थलों की यात्रा काफी आसान हो जाएगी। पटना से बाल्मीकिनगर का यात्रा महज 2 से 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। 

कब बनकर होगा तैयार 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेतिया-पटना फोर लेन हाईवे 2027 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस परियोजना की लागत करीब 5800 से 6500 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते 6 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था अब इसका टेंडर भी हो चुका है। 

6 घंटे का सफर अब 2.5 घंटों में होगा 

बेतिया-पटना फोर लेन हाईवे की परियोजना 2026 से 2027 तक में पूरा कर लिया जायेगा। इस फोर लेन हाईवे बनने के बाद बेतिया से पटना का सफर घटकर महज 2 से 2.5 घंटे रह जाएगा। वही, वर्तमान समाय में लोगो को इसका सफर करने में 5-6 घंटे का समय लग रहा है। 

4 भागो में होगा इसका काम 

बात करें इसके पहले भाग की तो इसका निर्माण चरम सिमा पर है, जिसके पूरा होने के बाद दूसरे चरण का काम शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण की कुल दूरी क़रीब 44.65 किलोमीटर की है, जो मानिकपुर से साहेबगंज तक है। वही, तीसरे चरण का काम साहेबगंज से अरेराज तक किया जायेगा, जिसकी कुल लंबाई क़रीब 39.64 किलोमीटर है। इसी प्रकार चौथा चरण अरेराज से बेतिया तक का किया जायेगा। 


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।