Bihar Matric Topper 2025: साक्षी, अंशु और रंजन बनें बिहार 10वीं बोर्ड के टॉपर्स, यूट्यूब से पढ़कर रचा इतिहास

Bihar Matric Topper 2025: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज 12 बजे घोषित कर दिया है। बिहार के समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, बेतिया की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा ने मिलकर संयुक्त रूप से इस परीक्षा में अव्वल रही है।

Bihar Matric Topper 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर का भी लिस्ट जारी कर दिया है। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में समस्तीपुर की साक्षी ने टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर पश्चिम चंपारण के गहरी की अंशू कुमारी हैं। जबकि तीसरे नंबर पर रंजन वर्मा हैं। इस परीक्षा के टॉप 10 में कुल 123 छात्र शामिल हैं। बिहार बोर्ड टॉपर में 2 लड़कियां और एक लड़के शामिल हैं, तो आइये इनके बारे में जानते है। 

पहले स्थान पर साक्षी कुमारी

दरअसल, मैट्रिक रिजल्ट 2025 में पहला स्थान पर इन तीन विद्यार्थियों को मिला है। इनमें भी फर्स्ट पोजिशन साक्षी कुमारी (पिता- राम नरेश शर्मा) को हासिल हुआ। इस लिस्ट में पहले नंबर पर टॉपर बनने वाली साक्षी कुमारी समस्तीपुर जिले की रहने वाली हैं और जेपीएन हाई स्कूल नरहन की छात्रा हैं। उन्होंने मैट्रिक परीक्षा 2025 में कुल 489 नंबर लाकर ना सिर्फ अपने स्कूल बल्कि, जिला, गुरुजनो पर माता पिता का नाम रोशन किया। 

दूसरे स्थान पर अंशु कुमारी

वही, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बिहार बोर्ड मैट्रिक में टॉप करने की अंशु कुमारी को सेकेंड पोजिशन मिला है। अंशु कुमारी (पिता- भूपेंद्र साह) पश्चिम चंपारण जिले (बेतिया) की रहने वाली हैं। इन्होने नौतन स्थित भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी से अपनी 10वी की पड़े पूरी किया। अंशु ने भी मैट्रिक परीक्षा 2025 में कुल 489 अंक हासिल अपने जिले का नाम रोशन किया।

तीसरे स्थान पर रंजन वर्मा

इस लिस्ट के तीसरे स्थान पर इकलौते छात्र रंजन वर्मा रहे हैं। इन्होने मैट्रिक परीक्षा में भोजपुर जिले समेत बिहार का नाम रोशन किया। इसके पिता का नाम शिव शंकर सिंह और इन्होने पीरो अनुमंडल के हाई स्कूल अगिआंव बाजार से अपनी 10वी को पड़े को पूरा किया। छात्र रंजन को 500 में 489 यानि 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। मैट्रिक का रिजल्ट जैसे आया रंजन वर्मा के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

कुल इतने प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में कुल 15,58,077 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 12,79,294 छात्र सफल हुए हैं। इस वर्ष का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.11% रहा, जो दर्शाता है कि अधिकांश छात्रों ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।