Gold Price: 1 लाख पहुंचा सोने की कीमत, जानिए क्या है आज का ताज़ा रिपोर्ट्स


Gold Price: आज सोने की कीमत 2048 रुपये यानी 2.1 प्रतिशत उछलकर 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है। सोना 1,838 रुपये यानी 1.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 99,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही था, जिसमें 2,492 लॉट के लिए ओपन इंटरेस्ट था। 

इसके अलावा, एमसीएक्स पर अक्टूबर अनुबंध 2,016 रुपये यानी 2.04 प्रतिशत उछलकर 100500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध 2,079 रुपये यानी 2.14 प्रतिशत बढ़कर 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, तो चलिए इसके बारे में जानते है।  

1 लाख के पार हुआ सोने की कीमत 

बीते सोमवार को दिल्ली में सोने का भाव 1650 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा था। इससे अब सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम का हो गया है। सोना खरीदने पर 3 फीसदी जीएसटी देना होता है। 99,800 रुपये का 3 फीसदी 2994 रुपये होता है। इस प्रकार 10 ग्राम सोने की कीमत 1,02,794 रुपये हो जाती है। यानी अगर आप 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो आपको एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम खर्च करनी होगी।

3 साल से कम समय में डबल रिटर्न

भारत में आज सोने का भाव 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वही, 22 जुलाई 2020 को इसने पहली बार 50,000 रुपये का भाव टच किया था। यानी 3 साल से कम समय में यह करीब 100 फीसदी बढ़ गया। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो 10 अक्टूबर, 2022 को प्रति औंस सोने की कीमत 1,704 डॉलर थी, जो 22 अप्रैल तक बढ़कर 3,470 डॉलर हो गई है। यानी यह 2 साल और 6 महीने से भी कम समय में दोगुना हो गया। 

क्या है आज का ताज़ा रेट 

MCX पर भी सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 98 हजार रुपये पार हो गई है। आज सुबह-सुबह ही इसकी कीमत में उछाल आ गया। सोमवार को MCX पर सोना (जून वायदा) 97,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। मंगलवार को यह 1,474 रुपये की तेजी के साथ 98,753 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें तेजी आती गई। सुबह 10:15 बजे यह 98,965 रुपये पर कारोबार कर रहा था।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।