Gold Rate Today: सोने की कीमतों में कितना आया बदलाव, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट 


Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहे हैं। लेकिन रूझान लगातार बढ़त की ओर हैं। सोना लगातार नया-नया रिकॉर्ड बना रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत गुरुवार को पिछले बंद भाव 94579 रुपये के मुकाबले बढ़कर 94910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि चांदी की कीमत पिछले बंद भाव 96575 रुपये के मुकाबले घटकर 95151 रुपये किलो हो गई, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

आज कितना है सोने का ताज़ा भाव 

गोल्ड प्राइस की बात करें, तो देश में सोना 97 हजार से ऊपर बना हुआ है। गुड रिटर्न्स के अनुसार, 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 97,570 रुपये है। कल के मुकाबले इसमें महज 10 रुपये की कमी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ के ऐलान के बाद सोने की दौड़ती कीमतें कुछ देर के लिए थम गई थीं, क्योंकि टैरिफ को लेकर तस्वीर साफ हो गई थी। 

जानिए अपने शहर का आज सोने का भाव

भारत के सभी शहर का 21 अप्रैल  2025 सोने का भाव, जोकि नीचे निम्नलिखित है।  

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट कैरेट सोना का भाव24 कैरेट कैरेट सोना का भाव18 कैरेट सोना का भाव
चेन्नई में सोना का भाव₹77040₹84040₹63640
मुंबई में सोना का भाव₹77040₹84040₹63030
दिल्ली में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
कोलकाता में सोना का भाव₹77040₹84040₹63030
अहमदाबाद में सोना का भाव₹77090₹84190₹63070
जयपुर में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
पटना में सोना का भाव₹77090₹84190₹63070
लखनऊ में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
गाजियाबाद में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
नोएडा में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
अयोध्या में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
गुरुग्राम में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
चंडीगढ़ में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160

1 लाख के पार पहुंचेगा सोने की कीमत 

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे टकराव के चलते सोने की कीमतों में फिर से तेजी आ रही है। बीते कुछ दिनों में गोल्ड जिस रफ्तार से ऊपर चढ़ा है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले कुछ दिनों में ही यह 1 लाख का आंकड़ा पार कर सकता है। कई कमोडिटी एक्सपर्ट्स का अब मानना है कि सोना फिलहाल तेजी के साथ आगे बढ़ता रहेगा। बीच में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती हैं, लेकिन इनके बहुत बड़ा होने की संभावना बेहद कम है।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।