Gold Rate Today: आज कितना सस्ता हुआ सोना, यहाँ जानिए अपने शहर का लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today: सोने-चांदी में बीते कुछ समय से आई तूफानी तेजी के बाद अब गिरावट देखने को मिल रहा है। आज 25 अप्रैल यानी शुक्रवार को सुबह कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Gold Rate Today: पिछले कई दिनों से कभी सोने की कीमत में जबरदस्त इजाफा हो रहा था। लेकिन, आज धीरे-धीरे इसकी कीमतों में कमी आने लगी है। हालांकि, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोने के भाव में तेजी देखी गई। वही, चांदी की कीमत में नरमी आयी है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

2400 रूपए सस्ता हुआ सोना 

बुधवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई थी। जब यह ऐतिहासिक 1 लाख रुपये के स्तर से गिरकर 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। लेकिन गुरुवार को इसमें फिर तेजी लौटी और 99,400 रुपये पर बंद हुआ। 99.5% प्योरिटी वाला सोना भी 200 रुपये की तेजी के साथ 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 

वही, स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 3,400 रुपए की भारी गिरावट के साथ 98,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि एक दिन पहले यह 2,800 रुपए बढ़कर 1,02,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 

जानिए अपने शहर का आज सोने का भाव

भारत के सभी शहर का 25 अप्रैल 2025 सोने का भाव, जोकि नीचे निम्नलिखित है।  

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट कैरेट सोना का भाव24 कैरेट कैरेट सोना का भाव18 कैरेट सोना का भाव
चेन्नई में सोना का भाव₹77040₹84040₹63640
मुंबई में सोना का भाव₹77040₹84040₹63030
दिल्ली में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
कोलकाता में सोना का भाव₹77040₹84040₹63030
अहमदाबाद में सोना का भाव₹77090₹84190₹63070
जयपुर में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
पटना में सोना का भाव₹77090₹84190₹63070
लखनऊ में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
गाजियाबाद में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
नोएडा में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
अयोध्या में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
गुरुग्राम में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
चंडीगढ़ में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160

दिल्ली में सोना का भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये बढ़कर 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछला बंद भाव 98,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी की कीमतें 700 रुपये बढ़कर 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। पिछले बंद भाव में चांदी 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।