भारत में Volkswagen की Tiguan R-Line की प्री-बुकिंग शुरु, इतने कीमत में मिलेगा तगड़ा फीचर्स 


Tiguan R-Line: प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया भारतीय बाजार में अगले कुछ महीनों में धूम मचाने वाली है और वह दो नई प्रीमियम गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है। जी हां, ये गाड़ियां Tiguan R-Line और Golf GTI हैं। ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि फॉक्सवैगन इंडिया ने ऑल न्यू टिगुआर आर-लाइन की भारत में प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। 

यह फुलसाइज एसयूवी अगले महीने लॉन्च होगी। Tiguan R-Line में 2.0 l TSI पेट्रोल इंजन और 4 MOTION टेक्नॉलजी जैसे शानदार फीचर्स हैं। फॉक्सवैगन आने वाले 2-महीनों में अपनी पॉपुलर Golf GTI Mk 8.5 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, तो चलिए इस कार के फीचर्स के बारे में जानते है।

Tiguan R-Line price in India
Tiguan R-Line price in India

Tiguan R-Line का डिजाइन 

अपकमिंग Tiguan R-Line स्टैन्डर्ड टिगुआन का स्पोर्टी वर्जन है, जिसमें कई एडवांस फीचर्स और दिए गए हैं। अन्य स्पोर्टी टच में R-लाइन ग्रिल, डुअल-टोन एलॉय व्हील और डुअल-टिप एग्जॉस्ट शामिल हैं। इसे MQB ‘evo’ प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है।

Tiguan R-Line का इंजन और गियरबॉक्स

Tiguan R Line में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 204hp पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और Volkswagen का 4Motion ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह SUV 0-100 किमी/घंटा मात्र 7.1 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 229 किमी/घंटा है।

Volkswagen Tiguan 2025 mileage
Volkswagen Tiguan 2025 mileage

Tiguan R-Line का इंटीरियर और फीचर्स

इस SUV में स्पोर्टी सीटें, एंबियंट लाइटिंग, 10.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो नए MIB4 OS पर चलेगा और OTA अपडेट सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, ADAS फीचर्स जैसे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-कीप असिस्ट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल भी मिलेंगे।

कितनी हो सकती है कीमत 

Tiguan R Line की एक्स-शोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये हो सकती है। पहले से उपलब्ध Volkswagen Tiguan की कीमत 38.17 लाख रुपये थी, लेकिन यह CKD (Completely Knocked Down) यूनिट थी। चूंकि Tiguan R Line CBU के रूप में लाई जा रही है, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा होगी।

ये भी पढ़े ! Maruti Suzuki Swift 2025: 26KM की तगड़ी माइलेज के साथ धमाल मचा रहा है नई Swift, जानें कीमत


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।