वर्तमान समय में Maruti Suzuki XL6 की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू हो चुकी है और कंपनी इसे नेक्सा ब्रांड के जरिए बेचेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कंपनी की प्रीमियम क्रोसओवर MPV है। मारुति ने इसकी शुरुआती कीमत 9.79 लाख रुपये रखी है, जो कि 11.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
नई XL6 को कंपनी Ertiga MPV के प्लेटफॉर्म पर बना रही है और इसमें दो वेरिएंट्स Zeta और Alpha दिए गए हैं। दोनों ही वेरिएंट्स मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन्स के साथ आते हैं, तो चलिए इसके डाउन पेमेंट और फीचर्स के बारे में जानते है।

Maruti Suzuki XL6 2025 के इंजन
मारुति सुजुकी XL6 में BS6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने वाला स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है । यह 103-105 PS की पावर और 137-138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
XL6 में इसी इंजन के साथ CNG वेरियंट भी है, लेकिन इसका पावर आउटपुट घटकर 87.83 PS और 121 Nm रह जाता है। CNG वेरियंट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। मारुति सुज़ुकी XL6 का माइलेज 20.27 से 26.32 किलोमीटर प्रति लीटर या किलोग्राम है.
Maruti Suzuki XL6 2025 के के फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Maruti Suzuki XL6 में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में सुविधा के लिए 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 6-स्पीकर ARKAMYS-ट्यून्ड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, आटोमेटिक एयर कंडीशनर, हाइट-एडजस्टेबल सीट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki XL6 2025 की डाउन पेमेंट
Maruti Suzuki XL6 की On-Road कीमत Rs.13,33,095 लाख है। मगर इसे 1 लाख 33 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,33,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.12,00,095 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs30,322 की ईएमआई भरनी होगी।