663KM की तगड़ी रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ लांच हुआ नई Kia EV6 2025, जानें कीमत

Kia EV6 2025: किआ ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार 2025 Kia EV6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई 2025 Kia EV6 को अब सिर्फ GT Line AWD वेरिएंट में ही उपलब्ध की जाएगी।

Kia EV6 2025: किआ ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार EV6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 663 km की दूरी तय करेगी। किआ ने इस इलेक्ट्रिक कार में स्टाइल, पावर और स्मार्ट फीचर्स का खास ख्याल रखा है। कंपनी ने नई EV6 की कीमत 65.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी है।

इसके अलावा नए बंपर और एयर डैम से इसे स्पोर्टी लुक मिला है। साइड प्रोफाइल में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रियर की बात करें, तो इसे फुल-वाइड LED लाइट बार दिया गया है, जो काफी फ्यूचरिस्टिक नजर आता है, तो आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

Kia EV6 2025
Kia EV6 2025

Kia EV6 2025 का डिजाइन 

नई EV6 में 15 बदलाव किए गए हैं, जिसमें स्पोर्टियर और अधिक अग्रेसिव फ्रंट एंड शामिल है। यह किआ की ‘Opposites United’ डिज़ाइन फिलॉसफी से प्रेरित है और इसमें नया स्टार मैप ग्राफिक कनेक्टेड DRL के साथ सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स और GT-Line फ्रंट बंपर शामिल हैं। इसके अलावा, यह 48.74 सेमी (19”) एयरोडायनामिक ग्लॉसी-फिनिश एलॉय व्हील्स और स्टार-मैप एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स के साथ आता है, जो इसकी फ्यूचरिस्टिक अपील का अहसास करता है। 

Kia EV6 2025 का बैटरी और रेंज 

सबसे बड़ा अपग्रेड इसकी 84 kWh बैटरी है, जो पुरानी 77.4 kWh बैटरी की जगह लेती है और इसकी रेंज भी अब बढ़कर 663 किमी हो गई है। 350 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से यह 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकेगी। इसका रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) वेरिएंट 225 bhp और 350 Nm देता है, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) 325 PS और 605 Nm के साथ शानदार परफॉर्मेंस देता है।

Kia EV6 2025
Kia EV6 2025

Kia EV6 2025 के इंटीरियर और फीचर्स

नई किआ ईवी 6 के केबिन में एक कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12-इंच का हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, डिजिटल रियर-व्यू मिरर और सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडास मिलता है।

Kia EV6 2025 की कीमत 

दरअसल, ऑटो इंडिया कंपनी Kia ने 2025 Kia EV6 Facelift को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। प्रीमियम ईवी सेगमेंट के अंदर पेश की गई ये कार 65.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास बताई जा रही है। 


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।