Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार ने बढ़ाया पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या होगा असर

Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रूपए प्रति लीटर हो गया है। मतलब सरकार अब हर लीटर पर दो रुपये ज़्यादा कमाएगी।

Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार ने 7 अप्रैल,2025 को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें रात 12 बजे से लागू कर दी है। 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते सोमवार की सुबह शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। शेयर बाजार में सेंसेक्स तीन हजार पॉइंट से ज्यादा गिर गया, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

कब से लागू होगा नया रेट

सरकार की अधिसूचना के अनुसार, यह नया आदेश 8 अप्रैल 2025 से लागू होगा। यानी जो भी व्यक्ति इस तारीख के बाद पेट्रोल या डीजल खरीदेगा, उसे बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी के हिसाब से कीमत चुकानी होगी। 

खुदरा कीमतों पर पड़ेगा ये असर

उत्पाद शुल्क में वृद्धि का पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर तरह का असर देखने को नहीं मिलेगा। पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन अब उत्पाद शुल्क बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावना कम हो गई है। 

आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर

केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में 7 अप्रैल 2025 को कहा गया कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, “मैं साफ कर दूं कि एक्साइज दरों में बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा।’

सरकार ने दिया स्पष्ट बयान 

जब पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई तो खबर आने लगी थी कि अब देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी वृद्धि होने लगी, क्योंकि सरकार की शुरुआती आदेश में खुदरा कीमतों पर कोई जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि बाद में सरकार ने स्पष्ट किया कि खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। 


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।