Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी आज यानी 27 मार्च 2025 को अपनी नई Classic 650 Twin लॉन्च करने जा रही है। अगर आप रॉयल एनफील्ड के फैन हैं और एक पावरफुल, रेट्रो-स्टाइलिश और क्लासिक बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो क्लासिक 650 ट्विन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.5 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है, तो आइये इस बाइक के बारे में जानते है।
Royal Enfield Classic 650 के डिजाइन
इस बाइक की सबसे पहली खास बात इसका डिज़ाइन है। यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मिलता-जुलता है। इस बाइक का मेन फ्रेम, सब-फ्रेम और स्विंगआर्म शॉटगन 650 से शेयर किया गया है। यह बाइक अपने रेट्रो स्टाइलिंग के लिए जानी जाएगी, जिसमें गोल एलईडी हेडलैंप, पोजिशन लाइट्स, टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और बड़ा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

Royal Enfield Classic 650 के इंजन
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648cc का इंजन मिलेगा। यह ट्विन-सिलेंडर मोटर 46.3 bhp और 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए, बाइक आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर पर निर्भर करती है।
Royal Enfield Classic 650 के फीचर्स
Royal Enfield Classic 650 को एलईडी लाइटिंग, एडजस्टेबल लीवर और डुअल-चैनल एबीएस के साथ और भी बेहतर बनाया गया है। यह ट्यूब वाले टायरों के साथ 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील पर चलता है। सस्पेंशन सेटअप में 43 मिमी शोवा टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। साथ ही इसमें डुअल-चैनल एबीएस और एडजस्टेबल लीवर शामिल है।
Royal Enfield Classic 650 की कीमत
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को चार आकर्षक कलर रेड, ब्लू टील और ब्लैक क्रोम में आएगी। इसकी कीमत सुपर मेट्योर 650 और शॉटगन 650 के आसपास हो सकती है, जिनकी रिटेल प्राइस क्रमश लगभग 3.64 लाख रुरये और 3.59 लाख रुपये है।