Royal Enfield को टक्कर देने आई नई Honda CB350 बाइक, जानें इसके फीचर्स और कीमत


Honda CB350: भारतीय प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी अपनी दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती है। अफॉर्डेबल कीमतों की बाइक्स के साथ होंडा कंपनी दमदार बाइक्स से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को भी टक्कर दे रही है। पिछले साल में हौंडा ने अपना CB 350 मॉडल भारत में लॉन्च किया था , जो हूबहू रॉयल एनफील्ड जैसे लुक है। लेकिन आज हम आपको Honda CB350 के 2025 मॉडल के बारे में बताने जा रहे है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Honda CB350 2025 के इंजन और माइलेज

बेहतरीन फीचर्स के अलावा इस बाइक की इंजन और माइलेज की बात करें। तो कंपनी ने इस बाइक में हमें काफी दमदार सा इंजन प्रदान किया है। इस बाइक का इंजन 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजन है। इसके अलावा यह इंजन हमें 5500 आरपीएम पर 20.68 bhp की अधिकतम पावर और 300 rpm पर 19.4 nm का पीक टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। 

इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करें। तो यह बाइक हमें 40 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है। अगर आप इस बाइक में एक लीटर पेट्रोल डालते हैं। तो यह बाइक आपको 40 किलोमीटर तक के शानदार सफर को बड़ी ही आसानी से पूरा कर देती है।

Honda CB350 2025 के फीचर्स 

हौंडा ने अपनी CB 350 को बहुत आधुनिक बनाने की कोशिश की है। इसके शानदार फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है, जिसमे Smartphone Connectivity, Bluetooth Connectivity, Call Alert, SMS Alert, Email Notification और Turn By Turn Voice Assisted Navigation सिस्टम लगाया गया है। 

Honda CB350 2025 की कीमत 

Honda CB 350 की कीमतों की बात की जाए तो यह बाइक भारतीय बाजार दो वेरिएंट में लांच की गयी है। Honda CB350 On Road Price वैरिएंट्स के अनुसार अलग अलग रखी गयी है, पहला वेरिएंट CB350 DLX है जिसकी कीमत 2,14,623 रूपये है, वही दूसरा वरिएंट CB350 DLX Pro है जो 2,17,801 रूपये की कीमत में मिल रहा है। साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए आकर्षक EMI प्लान की भी सुविधा दी गयी है।

ये भी पढ़े ! Maruti Suzuki Swift 2025: 26KM की तगड़ी माइलेज के साथ धमाल मचा रहा है नई Swift, जानें कीमत


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।