Agniveer Army Recruitment 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है। भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा आवेदन पूरा होने के बाद इस अग्निवीर रैली का हिस्सा बनने के योग्य होंगे। इस बार अग्निवीर भर्ती में कई तरह के बदलाव हुए हैं।
इसमें परीक्षा की भाषा से लेकर एक ही फॉर्म से दो पदों पर आवेदन का विकल्प भी शामिल है। ऐसे में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
अग्निवीरों की भर्ती के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही 45 प्रतिशत नंबर के साथ पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर होना जरूरी है, जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर के भर्ती के लिए प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।
अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल के लिए योग्यता
किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। हर विषय में 50 प्रतिशत नंबर होना जरूरी है। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी होना चाहिए।
इन डॉक्यूमेंट्स को रखें अपने पास
हालांकि फिजिकल टेस्ट यानी रैली में केवल एक बार ही शामिल होना होगा।
- अगर एक लिखित परीक्षा में फेल हो जाता है और दूसरे में पास हो जाए तो उसे रैली में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
- ऑनलाइन आवेदन जॉईन इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
- उम्मीदवार ईमेल और मोबाइल नंबर को अपडेट रखे। सभी जानकारी ईमेल के जरिए देदी जाएगी।
- आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, 10वीं मार्कशीट, अपना स्कैन्ड कॉपी, लेटेस्ट फोटो अपने साथ रखें। इन सब डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
कितना है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सभी श्रेणियों (जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जो केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।